back to top
25 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga के Ravi Ranjan Jha को Tennis Ball Cricket ने दिलाई पहचान, अब Postal Department में मिली नौकरी, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान को मिला सम्मान

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स। टेनिस बॉल क्रिकेट में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दरभंगा का फलक ऊंचा हो रहा है। इसका श्रेय जाता है रवि रंजन को, जिन्होंने अपने खेल कौशल से सरकार समेत खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया।

और, इस खेल ने उन्हें वह ऊंचाई दी है जिसका परिणाम है कि आज पोस्टल विभाग में रवि रंजन को नौकरी मिल गई है। वहीं, टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार ने उन्हें सम्मानित किया (Ravi Ranjan Jha got job in postal department) है। पढ़िए पूरी खबर

टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार ने दरभंगा के रहने वाले रवि रंजन झा को पोस्टल डिपार्टमेंट में टेनिस बॉल क्रिकेट में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की वजह से सरकारी नौकरी मिलने पर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार की तरफ से सम्मानित किया है। आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने रवि रंजन झा को सम्मानित किया।

इस मौके पर टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ पेट्रॉन व टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के चेयरमैन पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संघ भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है।

इस संघ से मैं लगभग 25 वर्षों से जुड़ा हूं। यह खेल भारत की गली-गली में खेला जाता है। खिलाड़ियों का भविष्य भी बन रहा है और निश्चित रूप से जब तक मेरी जिंदगी है। उन्होंने कहा कि मैं टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए लगातार करता रहूंगा।

टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव इमरान अहमद लारी ने कहा कि टेनिस बॉल क्रिकेट आज भारत ही नहीं, बल्कि एशिया के अंदर छाया हुआ है। हमारा संघ भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। बाकी संघों की बात मैं नहीं करूंगा।

इस मौके पर टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव इमरान अहमद लारी, संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नफीसुल हक रिंकू व संघ के उत्तर बिहार जोन प्रभारी विवेक शर्मा दंड ने पाग-चादर से उन्हें सम्मानित किया। टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष चंद्रकांत झा एवं सचिव जावेद अनवर को भी पाग, माला, चादर और मिथिला पेंटिंग देकर सम्मानित किया गया।

समस्तीपुर निवासी अमन कुमार ठाकुर को भारत और श्रीलंका के बीच टीम को विनर बनाने में अहम भूमिका निभाने पर सम्मान दिया गया।सर्वसम्मति से विवेक कुमार दंड को दरभंगा जिला सचिव व उत्तर बिहार जोन का 11 जिलों का प्रभारी कोऑर्डिनेटर बनाया गया।

डॉ. तकवीम अख्तर को बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट संघ का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं मो. इंबेशातुल हक को बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट संघ का संयुक्त सचिव बनाया गया।

खेल के क्षेत्र में योगदान के लिए जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र सिंह, जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन कुमार सिंह, जिला कबड्डी संघ के सचिव मो. अखलाकुर रहमान, केसीसी के पूर्व सचिव डॉ. असरारुल हक लाडले, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय क्रिकेट

टीम के पूर्व कप्तान सुभाष शर्मा, बिहार के सभी सचिव अनिल कुमार झा, अतहर आलम लाड़ी, टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तकनीकी अध्यक्ष कुमार रोशन को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए संघ के सचिव जावेद अनवर ने कहा कि कई गैर मान्यता प्राप्त संघ खिलाड़ियों के भविष्य के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन की जरूरत है। जिससे खिलाड़ियों का भविष्य बन सकें।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में Congress के Fire Brigade ' कन्हैया ' संग ' पवन ' — चादरपोशी, Politics Hot, पढ़िए
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें