दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अलीनगर एवं सुंदरपुर मोहल्ले से कुछ दिनों पहले गायब हुई कॉलेज की दो छात्राओं को पुलिस ने बरामद कर लिया है। दोनों छात्राओं के परिजनों ने विश्वविद्यालय थाना में अलग-अलग प्राथमिकी 236/22 एवं 237/22दर्ज कराई थी।
जानकारी के अनुसार, दोनों परिजनों की ओर से थाना में दिए आवेदन में कहा गयाा था कि मेरी पुत्री स्कूल/कॉलेज के लिए निकली थीं, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। परिजनों का आरोप था कि उक्त लड़की के घर नहीं पहुंचने पर सारे नाते रिश्तेदारों के यहां फोन कर पता किया लेकिन वह कहीं नहीं थी। परिजनों ने कहा कि मुझे आशंका है कि उसका किसी ने अपहरण कर लिया या वह किसी के साथ कहीं चली गई।
बुधवार को दोनों लड़की अचानक थाना पहुंच गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि महिला पदाधिकारी उससे पूछताछ कर रही है। लेकिन, किसी बात का उसने खुलासा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही न्यायालय के आदेश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।