back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

211 निर्माण श्रमिकों का बोर्ड में Registration, साथ में Renewal

spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, 10 दिसम्बर 2024। निर्माण श्रमिकों का बोर्ड में पंजीकरण एवं नवीकरण हेतु एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन पंचायत सरकार भवन उघरा महापारा, बहादुरपुर में आयोजित किया गया।

RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

कार्यक्रम में राकेश रंजन उप श्रमायुक्त,दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा, निरंजन प्रसाद यादव मुखिया, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारियों, कचहरी सचिव, पंचायत सचिव एवं श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि आदि उपस्थिति थे।

राकेश रंजन उप श्रमायुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा श्रम विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के क्रम में पात्र निर्माण श्रमिकों का निबंधन एवं नवीकरण कराया गया। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि निर्माण श्रमिकों की सुविधा के लिये प्रत्येक प्रखंड के पंचायतों मे विभागीय निदेश के आलोक में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जन-जन तक श्रम विभागो द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी एवं सारी सुविधायें उन तक पहुंच सकें।

उप श्रमायुक्त द्वारा बताया गया कि आज 10 दिसम्बर 2024 विश्व मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, निर्माण श्रमिकों उनके अधिकार के संबंध में भी चर्चा की गयी। श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन में अपना अधिक से अधिक सहयोग देकर अपने अधिकारो के प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

साथ ही यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा श्रमिकों के लिये प्रत्येक जिले मे श्रम कार्यालय है, जो श्रमिकों की समस्याओं के निदान हेतु प्रतिबद्ध है। कोई भी मुखिया,जनप्रतिनिधि या कामगार को वेतन या मजदूरी संबंधी कोई समस्या होती है तो वे निःसंकोच अपने नजदीकी श्रम कार्यालय मे आकर लिखित शिकायत कर सकते है।

बहादुरपुर प्रखंड कार्यालय से मात्र 400 से 500 मीटर की दूरी पर उप श्रमायुक्त कार्यालय अवस्थित है,जहाँ शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। उप श्रमायुक्त द्वारा श्रमिकों से अनुरोध किया गया कि वे अपने बच्चों से कार्य न करवाकर उन्हें विद्यालय भेजें एवं शिक्षित बनाये,ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सकें।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga-Madhubani को मिलेगा Ayurveda-Homeopathy-Unani की एक छत के नीचे सुविधा, बनेगा 50-बेड का अस्पताल, Bihar के 5 और जिलों में Integrated AYUSH Hospital

उप श्रमायुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा की ओर से उपकर राशि की विस्तृत जानकारी देते हुए अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को निदेश दिया कि जिस भी स्थल पर निर्माण कार्य चल रहा है, नियमानुसार उस नियोजक की ओर से कुल भवन लागत का एक प्रतिशत बोर्ड मे जमा करवायें तथा जमा नहीं करने की स्थिति मे दो प्रतिशत जुर्माने की राशि के साथ उपकर की वसूली सर्टिफिकेट द्वारा की जाय।

शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, महिलाओं एवं पुरूषों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथाः- बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार, सामाजिक सुरक्षा योजना, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना एवं बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से संचालित 14 प्रकार की योजनाओं-मातृत्व लाभ, शिक्षा के लिये वित्तीय सहायता, नकद पुरस्कार, विवाह के लिये वित्तीय सहायता, साइकिल क्रय योजना, औजार क्रय योजना,भवन मरम्मति अनुदान योजना, पेंशन, विकलांगता पेंशन, दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता, मृत्यु लाभ, परिवार पेंशन एवं पितृत्व लाभ योजनाओ के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही विभिन्न योजनाओ केे लाभुको के बीच स्वीकृति का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga, Madhubani का बदला Transport infrastructure, वीरपुर, लौकहा, जयनगर, हरलाखी, कुशेश्वरस्थान से Patna सीधी बस सेवा, Bihar के हर कोने में अब आसान और सस्ता सुविधा

आज के विशेष शिविर में लगभग 211 श्रमिकों का बोर्ड में पंजीकरण किया गया।
उक्त शिविर मे साधना भारती श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी बहादुरपुर, नवचन्द्र प्रकाश श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी बेनीपुर, मोहन कुमार, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी दरभंगा सदर, विजेता भारती, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी बहेड़ी, लक्ष्मण कुमार झा श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी सिंहवाड़ा की ओर से भी शिविर आयोजन स्थल पर पम्पलेट, बुकलेट आदि का वितरण करते हुए कल्याणकारी योजनाओ की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी, जिसमे बहादुरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के भी0एल0ई एवं पंचायत रोजगार सेवक भी शामिल हुए।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के खतरनाक मोड़ Benipur-Biraul Main Road पर फिर छाया मातम, Pickup-Bike की टक्कर, युवक की मौत, दूसरा नाजुक

Darbhanga के खतरनाक मोड़ Benipur-Biraul Main Road पर मंगलवार को फिर अमंगल हो गया।...

Darbhanga में हादसे वाली तस्करी?…खून से लथपथ बुजुर्ग, उधर शराब, ‘हड़बड़ी में गुड़गोबर’

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बहेड़ा-बहेड़ी...

Darbhanga के सभी SDPO और SHO, 10 मई तक कर लें यह कार्य, विलंब न हो, आपकी जिम्मेदारी!

Darbhanga | आगामी 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में...

Darbhanga में बहेड़ी के 3 आरोपी…मेले के दौरान #…/एक फरार

प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा जिले के एससी-एसटी थाना क्षेत्र में एक अहम...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें