संजय कुमार राय, दरभंगा देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। बेंता ओपी क्षेत्र के अयाची नगर मोहल्ले में खाली पड़े घर में चोरों ने दस लाख से अधिक मूल्यों के जेवरात समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली।
इसे लेकर पीड़ित अयाची नगर मोहल्ला निवासी विनोद कुमार ठाकुर ने बेंता ओपी में आवेदन दिया हैं। दिये आवेदन में इन्होंने कहा हैं कि ये मूलतः कमतौल थाना क्षेत्र के बरियोल निवासी हैं एवं आयाची नगर में घर बनाकर सपरिवार रहते हैं।
आवेदन में कहा हैं कि दस फरवरी को ये गांव गये थे एवं तेरह फरवरी के दिन यानि सोमवार को घर से लौटे हैं। घर आते ही प्रथम तल के गेट का ताला टूटा हुआ था। आवेदन में कहा गया हैं कि इसके बाद जब अंदर प्रवेश किये तो बेटा के रूम का भी ताला टूटा हुआ था, आलमारी का ताला भी टूटा पड़ा था।
सामान बिखरे पड़े थे। आलमारी से सभी गहने एवं अन्य सामान नहीं थे। सोने के हार सोने के कंगन सोने के कंगन सोने के चेन एवं सोने एवं चांदी से बने कई आभूषण गायब थे।
इन सामानों के मूल्य का आकलन किया जाय तो दस लाख से ऊपर के गहनों की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली हैं। पीड़ित श्री ठाकुर ने इसे लेकर ओपी अध्यक्ष से गुहार लगाते हुये कहा हैं कि चोरी गई सामानों की बरामदगी एवं चोर को शीघ्र पकड़कर कार्रवाई कराए। ओपी अध्यक्ष ने कहा कि कार्रवाई की जाएगी।