Darbhanga News | Benipur News | पारिवारिक बंटवारा का “बंटाधार” यही है बेनीपुर का सूरत-ए-हाल जहांअंचलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार से आयोजित विभिन्न हल्का कार्यालयों में राजस्व शिविर महज खानापूर्ति बनकर रह गया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Darbhanga News | Benipur News | आधार सेडिंग के लिए मंगलवार को प्रखंड के 9 पंचायतों का हाल
जानकारी के अनुसार, जमाबंदी में छूटे खाता खेसरा ,पारिवारिक बंटवारा, लगान अदतन करने तथा जमाबंदी में आधार सेडिंग के लिए मंगलवार को प्रखंड के 9 पंचायतों में लगाए शिविर लगाकर किया जाना था।
Darbhanga News | Benipur News | 9 पंचायतों में मात्र 31 आवेदन
इस दौरान 9 पंचायतों में मात्र 31 आवेदन पड़ा है. जिसमें सर्वाधिक आवेदन बसुहाम पंचायत शिविरमें पड़ा राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार ने बताया कि परिवारिक बंटवारा का पांच , परिमार्जन का चार् , दाखिल खारिज का पांच, एवं आधार सीडिंग का 17 आवेदन लोगों ने दिया है।
Darbhanga News | Benipur News | अधिकांश पंचायत में एक भी आवेदन नहीं पड़ा
अधिकांश पंचायत में एक भी आवेदन नहीं पड़ा है। जरिसो पंचायत के राजस्व कर्मचारी बाल्मीकि कुमार के अनुसार शिविर में पारिवारिक बंटवाराके लिए एक आवेदन आया है।वही बेनीपुर के अश्वनी कुमार ने कहा कि यहां भी पारिवारिक बंटवारा के लिए एक आवेदन आया।. इस के अलावा पोहदी के राजस्व कर्मचारी असलम, बहेड़ा के सुधीर कुमार, सझुआर के रवि पासवान, शिवराम के पवन कुमार पंडित ने बताया कि पहले दिन मंगलवार के शिविर में एक भी मामले से संबंधित आवेदन नहीं मिला।
Darbhanga News | Benipur News | कुछ लोग तो आए लेकिन आवेदन अधूरा होने
वैसे शिविर में कुछ लोग तो आए लेकिन आवेदन अधूरा होने व जानकारीं के अभाव के कारण उन्हें लौटना पड़ा। उन लोगों ने कहा कि शिविर में आये लोगों को शिविर का उद्देश्य समझा दिया गया है ताकि अगले शिविर में कागज तैयार कर आवेदन.करेंगे।
Darbhanga News | Benipur News | पुराने जमाबंदी के आधार पर भू-निबंध पर प्रतिबंध
जानकारी के अनुसार, सरकार की ओर से पुराने जमाबंदी के आधार पर भू-निबंध पर प्रतिबंध लगा दिए जाने के बाद लोगों को हो रही कठिनाइयों को दूर करने तथा पारिवारिक बंटवारा को सुलभ बनाने के लिए सरकार की ओर से यह पहल किया जा रहा है।
Darbhanga News | Benipur News | पंचायत शिविर लगाने का प्रचार प्रसार नहीं
ग्रामीण क्षेत्र के कई लोगों ने कहा कि पंचायत शिविर लगाने का प्रचार प्रसार नहीं किया गया जिसके कारण लोगों को शिविर का लाभ नहीं मिला.। साथ ही उन्होंने कहा कि अंचल प्रशासन द्वारा लोगों को पारिवारिक बंटवारा कि प्रक्रिया का भी सही जानकारी नहीं दिए जाने के कारण शिविर के प्रति लोगों में कोई खास रुझान नहीं रहा।