Darbhanga News| देखें Video| राजद की बड़ी मांग, Mukesh Sahani Father Murder के दोषियों पर चले Speedy Trial…@Uday Narayan Choudhary का तंज, सरकार आपका इकबाल? देखें Video|
जहां, दरभंगा में @Uday Narayan Choudhary ने सरकार से सवाल पूछे हैं। कहा,जिस वक्त राजद की सरकार बिहार में थी उस वक्त एनडीए के नेताओं की ओर से बताया जाता था कि बिहार में जंगल राज है।
जंगल राज के नाम पर मतदाताओं को गुमराह (RJD delegation in Darbhanga) कर सरकार में आ गए। लेकिन, बिहार में हत्या लूट डकैती दुष्कर्म जैसी घटनाएं घट रही है उस ओर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है।
Darbhanga News| Uday Narayan Choudhary ने कहा-
दरभंगा सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी (Uday Narayan Choudhary) ने यह बात कही। श्री चौधरी बिरौल स्थित विकासशील पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद सांत्वना देने उनके गांव गए थे।
Darbhanga News| इस दु:ख की घड़ी में राजद परिवार आपके साथ
मुकेश सहनी से मुलाकात के दौरान कहा कि इस दु:ख की घड़ी में राजद परिवार आपके साथ है। उन्होंने कहा कि उनके पिता के निर्मम हत्या की गई है। ऐसा लग रहा है कि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और अपराधी भी बेलगाम हो गए हैं। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
Darbhanga News| पुल पुलिया भी लगातार गिर रहे हैं
इन दिनों पुल पुलिया भी लगातार गिर रहे हैं। संवेदकों को सरकार से डर नहीं लग रहा है। लेकिन, सरकार की नजर उस ओर नहीं जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंजीनियर का पैर पकड़ रहे हैं काम करने के लिए। फिर भी एनडीए के लोग सुशासन की सरकार होने की बात बता रहे हैं।