प्रभास रंजन। दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज नूनथरवा स्थित स्वर्णालता लक्ष्मी नारायण खर्गा राजकीय मध्य विद्यालय का रास्ता स्थानीय व्यक्ति की ओर से बंद कर देने को लेकर प्रधानाध्यापक ने थाना को आवेदन दिया है।
स्कूल के चहारदिवारी को तोड़ कर निजी लोहे का गेट लगा देने के कारण स्कूल आ रहे बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि 1976 ई से रास्ते का उपयोग स्कूल के साथ-साथ समाज के लोग भी कर रहे थे। गेट लग जाने के कारण विद्यालय के छात्र-छात्राओं पैर पड़ रहा है।
प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया है कि प्रशांत कुमार पूर्वे आए दिन दबंगता दिखाते हुए तरह-तरह का धमकी देते हैं। वहीं उनकी मां और पत्नी पर भी स्कूल के कार्यालय में आकर धमकी देने का आरोप लगाया है।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि लहेरियासराय थाना और सदर सीओ को आवेदन देकर स्कूल की जमीन को बचाने का अनुरोध किया है। इधर, रास्ता बंद करने वाले प्रशांत कुमार पूर्वे ने बताया कि रास्ता उनका व्यक्तिगत है। उनके पास जमीन के सभी कागजात है। विभाग की ओर से जरूरत पड़ेगा उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।