जाले के रतनपुर समेत अधिकांश पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर नहीं खुलने की शिकायत पत्र दिखाते आवेदक उज्वल, कौन करेगा मामले की तहकीकात…अगर खुला है तो फिर क्यों चक्कर काट रहे लोग, और नहीं खुल रहा तो हो तत्काल एक्शन
जाले, देशज टाइम्स। राज्य सरकार सभी पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर खोले जाने की बातें कहती हो, लेकिन सच्चाई यही है कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश पंचायतों में आज भी
आरटीपीएस काउंटर कार्यरत नहीं है।
जानकारी के अनुसार, प्रखंड के रतनपुर पंचायत समेत दर्जनाधिक पंचायतों की जनता आवासीय जातीय आय समेत अन्य कई प्रमाणपत्र बनवाने को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का बेवजह चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
- Advertisement -
रतनपुर पंचायत के नागरिक लगातार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को पंचायत में आरटीपीएस काउंटर चालू करने के संबंध में दर्जनों ज्ञापन देने के बावजूद आरटीपीएस काउंटर नहीं चालू किया गया।
पंचायत के ग्रामीण उज्जवल कुमार और प्रवीण कुमार ने लोक शिकायत में परिवाद वाद दायर किया। इसके जवाब में अधिकारी की ओर से दिए रिपोर्ट में बताया गया है कि पंचायत में आरटीपीएस सेवा बहाल है, लेकिन पंचायत के ही उज्जवल ठाकुर ने दावा किया कि आज तक पंचायत में आरटीपीएस काउंटर चालू नहीं है।
- Advertisement -
और, संबंधित परिवारवाद में जो रिपोर्ट दिया गया है वह गलत है। इस आलोक में दरभंगा के जिला पदाधिकारी राजीव रौशन को ज्ञापन देकर अपने स्तर से जांच करवाने की मांग की है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि आज तक रतनपुर पंचायत में आरटीपीएस चालू नहीं किया गया है।
- Advertisement -





