मई,3,2024
spot_img

DMCH में जिप सदस्य रुमी की मौत पर बवाल,डॉक्टर-परिजन में मारपीट,जांच करेगी 4 सदस्यी टीम

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइ म्स ब्यूरो। डीएमसीएच के कोविड 19 वार्ड में भर्ती जिला परिषद सदस्य सिंहवाड़ा बिरदीपुर के जमाल अतहर रूमी की मौत के बाद अस्पताल परिसर में जमकर बवाल हुआ। रूमी के परिजनों ने चिकित्सकों को निशाना बनाया। उनके साथ मारपीट की। दोनों पक्ष

आपस में भिड़ गए। जमकर मारपीट के बीच अस्पताल परिसर घंटों हंगामे की भेंट चढ़ा। एसडीओ राकेश कुमार व पुलिस उपाधीक्षक अनोज कुमार तत्काल वहां पहुंचकर मामले को कब्जे में लिया।

इधर, सोमवार की सुबह दोनों पक्ष थाने में घंटों  जमे रहे। बाद में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। हालांकि, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार का कहना है, रुमी को बचाने की भरपूर कोशिश हुई मगर, मरीज की मौत हो गई। इसको लेकर स्वजनों ने हंगामा, गाली गलौज करते दो पीजी चिकित्सकों की पिटाई कर दी। दोनों पीजी डॉक्टर जान बचाकर गायनिक वार्ड में भागे। फिर दोनों को कोविड-19 वार्ड में लाया गया। वहां, दोबारा उनके साथ गाली-गलौज हुई।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Career News| LNMU की CET-B.Ed.-Shiksha Shastri Joint Entrance Examination का Application भरें 3rd May से Online

स्टाफ नर्सों को भी नहीं छोड़ा गया उनके साथ भी गाली-गलौच हुई। पीजी जब पहुंचे तो स्वजनों की भी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान कई लोग चोटिल हुए। बाद में प्रशासन ने मामला को संभाला।

 

डॉक्टरों का यह भी कहना है, मरीज के परिजन राजनीतिक दबाव बना रहे थे। इधर, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Sanskrit University की चाहत..., आप भी बनें संस्कृतानुरागी, दस लोगों को जोड़ें, पढ़ाएं संस्कृत

टीम में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, दरभंगा -सह -डीएमसीएच के प्रशासनिक पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, दरभंगा (एसीएमओ), एसडीओ सदर, दरभंगा व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, दरभंगा शामिल हैं।

जांच टीम को मृत्यु की घटना के सभी कारणों की जांच करते हुए अपना प्रतिवेदन 3 दिनों के अंदर समर्पित करने का आदेश दिया गया है। डीएम डॉ. एसएम ने कहा है, घटना से संबंधित अन्य प्रशासनिक कार्रवाई भी की जा रही है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें