अविनाश कुमार महथा, हायाघाट देशज टाइम्स। हायाघाट प्रखंड के अधिकांश गांवों में नियमित बिजली नहीं होने से लोग परेशान हैं। बिजली की जारी आंखमिचौनी से हायाघाट ग्रामीण क्षेत्रों तक के लोग परेशान नजर आ रहे हैं। गर्मी के बेतहाशा पड़ने की वजह से लोगों की निगाहें राहत के लिए सिर्फ बिजली की ओर निहारने में टकटकी लगाए हुए हैं।
बिजली की जारी आंख मिचौली के खेल से उनमें फैल रही नाराजगी बिजली विभाग को कोसने में जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की शिकायत है कि बिजली कटौती से जहां खेती चौपट हो रही है वहीं रहने, सोने खाने में भी गर्मी की वजह से आफत मची है।
जानकारी के अनुसार, सप्ताह भर से अधिक समय से हो रही विद्युत कटौती ने जिलेवासियों व प्रखंड वासियो का जीना मुहाल कर रखा है। वे दिन में काम और गर्मी की वजह से परेशान हो जा रहे हैं तो रात में बिजली न रहने पर आंखों की नींद छिन जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए काफी फजीहत हो रही है। उनकी पूरी रात विद्युत कटौती की वजह से जागते हुए बीत रही है। कुछ घंटों के लिए कई हिस्सों में आ रही बिजली के साथ लो-वोल्टेज की भी समस्या जुड़ी है।
इससे उसका किसी प्रकार से उपयोग नहीं हो रहा है।..हायाघाट प्रखंड़ के घोषरामा,रसूलपुर,पौराम,सिरनियां पूर्वी रूस्तमपुर,पश्चिमी विलाशपुर आदि गांवों में नियमित बिजली नहीं होने से लोग परेशान हैं। बिजली गुल रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति आए दिन बने रहने से पौराम के ग्रामीण बमबम झा,सुदर्शन झा राजकुमार यादव सिद्धार्थ झा सुरेंद्र झा ने कहा, बिजली विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ने लगा है। ग्रामीण सुधार न होने पर आंदोलन कर सकते हैं।
You must be logged in to post a comment.