Darbhanga News | Darbhanga Local| Rural SP Kamya Mishra@बहेड़ा, सकतपुर,बिरौल@5 शिकायतें@ऑन द स्पॉट निदान| ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्रा ने बुधवार को जनसुनवाई करते हुए कई शिकायतों का ऑन द स्पॉट (Rural SP Kamya Mishra listened to the complaints of the people in Darbhanga) निदान किया। पांच फरियादियों की शिकायतें सुनी। उसके निदान का समुचित समाधान निकाला। जहां,
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्रा की ओर से प्रत्येक कार्य दिवस पर आम लोगों की समस्या की सुनवाई की जाती है। लोगों की शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाता है।
इसी क्रम में आज बुधवार को क्रमशः बहेड़ा थाना – 02, सकतपुर थाना – 01 एवं बिरौल थाना – 02 कुल पांच फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की। समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।