Darbhanga News | Benipur News | आते ही एक्शन में दरभंगा Rural SP Kamya Mishra…निकल पड़ी फ्लैग मार्च पर जहां बेनीपुर में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए दरभंगा ग्रामीण के एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को बेनीपुर एवं बिरौल में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च बहेड़ा थाना परिसर से निकला जो बहेड़ा बड़ी एवं छोटी बाजार होते हुए आशापुर टावर चौक, बेनीपुर पहुंचा।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Darbhanga News | बेनीपुर के एसडीपीओ डॉ. कुमार सुमित, बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी भी थे साथ
इसके बाद फ्लैग मार्च बिरौल के लिए निकला। इस दौरान बेनीपुर एसडीपीओ डॉ. कुमार सुमित, बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, बहेड़ा सर्किल इंस्पेक्टर राज कुमार मंडल, बिरौल सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम, बहेड़ा, बहेड़ी, मनीगाछी, नेहरा, बाजितपुर, सकतपुर, अलीनगर,बिरौल, कुशेश्वरस्थान सहित दोनों पुलिस अनुमंडल के थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल साथ साथ चल रहे थे।