दरभंगा में मुहर्रम पर करंट से मौत – SSP जगुनाथ रड्डी का बड़ा एक्शन! थाना प्रभारी मनीष कुमार निलंबितदोषी थाना प्रभारी निलंबित, SSP ने किया बड़ा एक्शन। जुलूस के दौरान बिजली नहीं काटी, गई जान! अब दरभंगा के SHO पर गिरी गाज – जानिए क्यों@प्रभास रंजन,दरभंगा,देशज टाइम्स।
मुख्य बिंदु संक्षेप में: हाई वोल्टेज तार, सीधा निलंबन
मुहर्रम के जुलूस के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत। 25 घायल, प्रशासन में हड़कंप। थाना प्रभारी मनीष कुमार जांच में दोषी पाए गए। SSP ने किया निलंबन, जांच रिपोर्ट में लापरवाही की पुष्टि। जुलूस प्रोटोकॉल का उल्लंघन, बिजली काटने का निर्देश नहीं दिया गया। निलंबन के दौरान दरभंगा पुलिस केंद्र पोस्टेड रहेंगे।
मुहर्रम हादसे में दरभंगा के थाना प्रभारी निलंबित, SSP जगुनाथ रड्डी ने की बड़ी कार्रवाई |
दरभंगा, देशज टाइम्स। मुहर्रम पर्व के अवसर पर तारडीह प्रखंड के ककोढ़ा गांव में हुए हादसे में लापरवाही के आरोप में सकतपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार को निलंबित कर दिया गया है। घटना के समय 1 व्यक्ति की मौत और 25 से अधिक लोग घायल हो गए थे। अब मामले की जांच में दोषी पाए जाने पर SSP जगुनाथ रेड्डी जलरेड्डी ने कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
क्या था पूरा मामला?
5 जुलाई 2025 की शाम लगभग 6:30 बजे ककोढ़ा गांव में मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था। इस दौरान बिजली के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। घटना स्थल पर थाना प्रभारी मौजूद थे, लेकिन बिजली लाइन कटवाने का निर्देश नहीं दिया, जो घोर लापरवाही मानी गई।
जांच रिपोर्ट में क्या निकला सामने?
जिला प्रशासन द्वारा गठित संयुक्त जांच टीम में अपर समाहर्त्ता (लो.शि.नि.) सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण दरभंगा शामिल थे। जांच में पाया गया कि पूर्व बैठक में स्पष्ट निर्देश था कि “जुलूस के दौरान ऊँचे झंडा या ताजिया की निगरानी की जाए और बिजली की आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद की जाए।”
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कोई निर्देश नहीं मिला था, जबकि थाना प्रभारी मौके पर मौजूद थे।
थाना प्रभारी पर क्या आरोप?
प्रशासनिक लापरवाही। घटनास्थल पर मौजूद रहते हुए भी लाइन नहीं कटवाना। मानक प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना। विधि-व्यवस्था बनाए रखने में गंभीर चूक।
क्या हुई कार्रवाई?
थानाध्यक्ष मनीष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन यापन भत्ता (Subsistence Allowance) मिलेगा। उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, दरभंगा निर्धारित किया गया है। उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है।