दरभंगा। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर स्पर्श गुप्ता और पुलिस उपाधीक्षक, सदर कृष्ण नन्दन कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय (SDO Sparsh Gupta and DSP Krishna Nandan Kumar) प्रकोष्ठ में विभागीय निदेश के आलोक में भूमि विवाद मामलों से संबंधित बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में भूमि विवाद से सबंधित कुल (12) बारह मामलों की सुनवाई की गयी। उक्त 12 मामलों में से 5 मामले में समझौता के आधार पर भूमि विवाद का निष्पादन किया गया। शेष 07 मामलों में सभी संबंधित को विस्तृत जॉच प्रतिवेदन के साथ अगली सुनवाई तिथि 09 फरवरी 2022 को उपस्थित होने का निदेश दिया गया।
प्रत्येक महीने के दूसरे एवं चौथे बुधवार को बैठक आहुत करने का भी निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर दरभंगा तथा अंचल अधिकारी, हनुमाननगर शामिल थे।