
Darbhanga News|Benipur News| मंगलवारअहले सुबह अपराध की योजना बनाते अंतर जिला गिरोह के 7 अपराधी धराए। देसी कट्टा। स्कॉर्पियो। दो ट्रक। एक लाख कैश। सात मोबाइल बरामद। बड़ी खबर, इस वक्त बेनीपुर से बिहार से जुड़ी आ रही है। जहां, नवादा के अपराधियोंं के बड़े एक्टिव नेटवर्क को बहेड़ा पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है।
Darbhanga News| Benipur News|थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी, एसआई शिव,नीलेश और बसंत की जाबांज टीम
थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी, अवर निरीक्षक शिव कुमार राम, नीलेश कुमार और बसंत कुमार की जाबांज टीम ने कल्याणपुर ईंट-भट्ठा के समीप सुबह छापेमारी कर (Seven criminals from Nawada arrested in Benipur, Darbhanga) अंतर जिला गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Darbhanga News|Benipur News|अपराधियों से देसी पिस्टल,₹100000 कैश, सात मोबाइल फोन व तीन गाड़ियां जब्त
जानकारी के अनुसार, बहेड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कल्याणपुर ईट भट्ठा के सभीप सुबह छापामारी कर अंतर जिला गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी पिस्टल के साथ-साथ₹100000 नकद, सात मोबाइल फोन व तीन गाड़ियां जब्त करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है।
Darbhanga News|Benipur News|अपराध की योजना बनाने की मिली मंगलवार अहले सुबह जानकारी
बहेड़ा थाना के अनुसार, मंगलवार को सुबह 4:30 बजे बहेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि कल्याणपुर ईंट भट्ठा के समीप कुछ अपराधकर्मी अपराध की योजना बना रहे हैं।इसकी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी अवर निरीक्षक शिव कुमार राम, नीलेश कुमार,बसंत कुमार के साथ-साथ अन्य पुलिस वालों की टीम उक्त स्थल पर पहुंची।
Darbhanga News|Benipur News|अपराध की योजना बनाने की मिली मंगलवार अहले सुबह जानकारी
जहां सात लोगों को घेर कर दबोच लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों में नागेश्वर यादवउर्फ अभिषेक पिता कालू यादव थाना नगर जिला नवादा ,राहुल रंजन पिता उपेंद्र यादव थाना नगर जिला नवादा,अभिजीत कुमार पिता बिंदेश्वर प्रसाद यादव थाना नगर जिला नवादा, गोविंद यादव पिता कारी यादव थाना नगर जिला नवादा, शीशुपाल कुमार पिता राजकुमार यादव थाना नगर जिला नवादा, सकलदेव कुमार पिता राम लखन प्रसाद थाना मुफस्सिल जिला नवादा,प्यारे पासवान पिता स्वर्गीय छोटन पासवान थाना राजगढ़जिला नालंदा बताया जा रहा है।
Darbhanga News|Benipur News|अपराध की योजना बनाने की मिली मंगलवार अहले सुबह जानकारी
इनके पास से एक लूटेड देसी कट्टा एक स्कॉर्पियो, दो ट्रक एक लाख रुपए नकद और सात मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार सभी अपराधियों को बहेड़ा थाना लाकर सघन पूछताछ की जा रही है। इसके बाद कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेजी जाएगी।