बिरौल, देशज टाइम्स। 78 कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त बीएलओ पर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बड़ा एक्शन लिया है। ऐसा बीएलओ की लापरवाही के कारण हुआ जहां कार्यों में लापरवाही बरतने से नाराज एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी उमेश कुमार भारती ने बीएलओ से शोकॉज किया है।
जानकारी के अनुसार, एसडीओ श्री भारती ने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र मेंविशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा की गई है। यह कार्य मतदान केंद्रों के अनुसार किया गया है।जिसमें बीएलओ की लापरवाही स्पष्ट दिखी है। पढ़िए पूरी खबर
एसडीओ श्री भारती ने पाया कि उक्त मतदान केन्द्र के बीएलओ ने एक जून 2023 से आज तक एक भी प्रपत्र-7 अपलोड नहीं किया गया। वहीं बीएलओ की ओर से अगस्त 2023 एचटू एच सर्वे के समय मृत एव स्थाई स्थानांतरण मतदाता का सर्वे कर उसी समय मृत मतदाता एवं स्थाई स्थानांतरण मतदाता का प्रपत्र-7 अपलोड करना था।
समीक्षा के दौरान आया गया कि प्रतिनियुक्त कई बीएलओ द्वारा भारत निर्वाचन आयोग,राज्य निर्वाचन आयोग एवं वरीय पदाधिकारी द्वारा दिये गये निदेश का अनुपालन नहीं किया गया. जबकि विशेष सर्वेक्षण में भी लगातार समीक्षा कर प्रपत्र 7 अपलोड करने का निदेश दिया गया था।
उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा कार्य में पूर्ण लापरवाही बरती गयी.इस मामले में लापरवाही बरतने वाले उन सभी बीएलओ से स्पष्टीकरण दो दिनों के अन्दर समर्पित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। स्पष्टरीकरण अप्राप्त रहने की स्थिति में यह समझा जाएगा कि बीएलओ को कुछ नहीं कहना है। ऐसी स्थिति में उन बीएलओ के विरुद्ध लापरवाही, कर्त्तव्यहीनता के मामले में आगे की करवाई किये जाने की वरीय पदाधिकारी पत्र लिखे जाने की बात कही।
जानकारी के अनुसार,78 कुशेश्वरस्थान मतदान केन्द्र सं0-09, 17, 20, 21,25, 33, 34, 38, 39, 40, 43, 44, 46, 48, 54 ,55 ,58, 68, 77, 102,120, 128, 139, 141, 142,146, 155,158, 166,167, 187,200, 205,211, 216, 222, 223, 248, 261, 265 एवं 266 पर प्रतिनियुक्त बीएलओ द्वारा लापरवाही बरतते हुए प्रपत्र 7 अपलोड नही किया गया.जिसमें कितने लोग मृत मतदाता है।