सिंहवाड़ा, दरभंगा। बनौली पंचायत के धनकौल गांव में सोमवार की रात पूर्व सैनिक लाल बहादुर सहनी के घर चोरी की बड़ी वारदात हुई। दो नकाबपोश बदमाशों ने उनके आवासीय परिसर में घुसकर करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। इस दौरान चाकू दिखाकर धमकी देने की भी कोशिश की गई।
दरवाजे पर कुंडी, फिर ताला तोड़कर गहने उड़ाए
रात करीब 1:30 बजे दोनों चोर मास्क पहनकर आए और सबसे पहले फौजी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। फिर बगल के कमरे से चोरी की आहट सुनकर जैसे ही अनुराधा देवी (पूर्व सैनिक की पुत्री) बाहर निकलीं, एक चोर ने काला शर्ट पहनकर चाकू से हमला करने का प्रयास किया। हालांकि वह फुर्ती से दरवाजा बंद कर बच निकलीं।
3 लाख के गहने और दस्तावेज भी गायब
बदमाशों ने कमरे का गोदरेज तोड़कर वहां से मंगलसूत्र, मंगटीका, नोज पीस, हथशंख, पायल, बीछिया, सोने की अंगूठी, सिकरी आदि कीमती गहने चोरी कर लिए। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग ₹2.75 लाख बताई गई है। साथ ही आधार कार्ड और बीमा से जुड़े कागजात भी ले गए।
FSL और डॉग स्क्वॉड की जांच, पुलिस जुटी मोबाइल डंप निकालने में
घटना की सूचना मिलते ही सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर पहुंचे और एफएसएल (Forensic Science Lab) तथा डॉग स्क्वॉड टीम के साथ जांच की। डॉग स्क्वॉड सुजराय पोखर से मुस्तफापुर तक की दूरी तय करने के बाद रुक गया, जिससे आशंका है कि अपराधी इसी ओर से फरार हुए। तकनीकी टीम मोबाइल डंप डेटा खंगालने में जुटी है।
सरपंच रमेश सहनी ने बताया –
रात 1 बजे से 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप थी, जिससे अंधेरे का फायदा चोरों को मिला। घटना के समय आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था। हालांकि, पुलिस एक काले शर्ट वाले युवक की पहचान के लिए कैमरों की मदद ले रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
घटना के बाद से गांव में भय और असुरक्षा का माहौल है। लोगों ने रात में घूमने वाले नशेड़ियों पर सख्ती की मांग की है। पुलिस ने राम उदार सहनी के आवेदन पर मामला दर्ज कर 20-25 वर्ष के दो युवकों को नामजद आरोपी बनाया है।