मई,5,2024
spot_img

सिंहवाड़ा सीपीएम के अंचल मंत्री बने अनिल महाराज, होगा सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनमुद्दों पर संघर्ष

spot_img
spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीएम सिंहवाड़ा अंचल कमेटी का 23 वां सम्मेलन कृष्ण कांत ठाकुर नगर पैगंबरपुर में सोमवार को संपन्न हुई।

 

सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जन मुद्दों पर संघर्ष होगा : सीपीएम

सम्मेलन के शुरू में ही पार्टी का झंडा तोलन जिला मंत्री अविनाश कुमार ठाकुर मंटू ने किया। शहीद वेदी पर सर्वप्रथम अविनाश कुमार ठाकुर मंटू, दिलीप भगत, सुधीरकांत मिश्र, महेश दूवे समेत सैकड़ों उपस्थित प्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित किया।

तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल मे कामिनी देवी, सत्येंद्र पांडेय और गणेश ठाकुर ने कार्यक्रम की संचालन किया।
सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन करते हुए सीपीएम के जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर ने कहा कि सिर्फ हमारी पार्टी प्रत्येक तीन वर्षों पर शाखा से अंचल, जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय महाधिवेशन कर अपने नेतृत्व का चुनाव करती है। अगले कार्य के लिए नीति निर्धारण करती है।

सिंहवाड़ा सीपीएम के अंचल मंत्री बने अनिल महाराज, होगा सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनमुद्दों पर संघर्ष
सिंहवाड़ा सीपीएम के अंचल मंत्री बने अनिल महाराज, होगा सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनमुद्दों पर संघर्ष

सीपीएम जन क्रांतिकारी पार्टी है।
लगातार जन् एवं समाजिक मुद्दों पर संघर्ष करती आ रही है। पार्टी भूमिहीनों को वास के लिए सीलिंग से फालतू भूमि जमींदारों से छीनकर गरीबों में बटवारा और उसके कागजी हक लिए संघर्ष करती आ रही है।

पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत ने कहा सीपीएम गैर बराबरी को मिटाकर समतामूलक समाज की स्थापना के जरिए साम्यवादी व्यवस्था काम करना चाहती है।

सीपीएम शांति अमन चैन भाईचारा के रास्ते चलकर भ्रष्टाचार और ठेकेदारी लूट पर लगाम लगाना चाहती है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सिंहवाड़ा के गांव-गांव में जन संगठन का निर्माण करने, पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर राजनीति लैस करने और पार्टी दफ्तर संचालित करने पर विशेष बल दिया।

सिंहवाड़ा सीपीएम के अंचल मंत्री बने अनिल महाराज, होगा सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनमुद्दों पर संघर्ष
सिंहवाड़ा सीपीएम के अंचल मंत्री बने अनिल महाराज, होगा सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनमुद्दों पर संघर्ष

सम्मेलन में राजनीतिक व संगठनिक रिपोर्ट अंचल सचिव कामिनी देवी पेश की। जिस पर 11 प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया। 15 सदस्यी अंचल समिति का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से अंचल मंत्री के रूप में अनिल महाराज (Anil Maharaj) को निर्वाचित किया गया।

सिंहवाड़ा सीपीएम के अंचल मंत्री बने अनिल महाराज, होगा सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनमुद्दों पर संघर्ष
सिंहवाड़ा सीपीएम के अंचल मंत्री बने अनिल महाराज, होगा सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनमुद्दों पर संघर्ष

सम्मेलन में मनरेगा में मजदूरों को 200 दिन काम
और 600 रुपया मजदूरी तथा खाद्य सुरक्षा मे वंचित परिवारों को शामिल करने, 60 वर्ष पूरा करने वाले सभीवृधो को पेंशन देने, का संघर्ष खरा करने का प्रस्ताव महेश दुबे ने पेस किया जिसको सर्वसम्मति से सम्मेलन में पारित किया।

जल जीवन हरियाली योजना के नाम पर गरीबों को उजाड़ने से पहले उसके वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की गई। नल जल योजना मैं भयंकर रूट पर कार्रवाई के लिए संघर्ष खड़ा करने पर विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन में 124 प्रतिनिधि शामिल हुए। जिला सम्मेलन के लिए 25 प्रतिनिधियों का चयन सर्वसम्मति से पास किया गया।

सम्मेलन में समापन भाषण देते 
मुखिया सुधीर कांत मिश्र ने कहा कि जन मुद्दों को लेकर बड़ा संघर्ष करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 27 -28 फरवरी को सिंहवाड़ा में दरभंगा जिला सम्मेलन होगा। इसमें 350 से अधिक जिले भर के कार्यकर्ता नेता शिरकत करेंगे।

सम्मेलन में पार्टी के राज सचिव अवधेश कुमार, विधायक दल के नेता अजय कुमार, राष्ट्रीय महिला नेत्री राम परी, ललन चौधरी शिरकत करेंगे। 27 फरवरी को सिंहवाड़ा उच्च विद्यालय के प्रांगण में विशालआम सभा में गांव-गांव से जत्था के शक्ल में हजारों की संख्या में पहुंचने की अपील किया।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें