मई,4,2024
spot_img

कंसी में आवास-शौचालय निर्माण योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ खौल उठा NH 57 का किनारा

spot_img
spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो कंसी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास व शौचालय निर्माण योजना में भयंकर भ्रष्टाचार,योजनाओं की राशि को इधर-उधर करने के खिलाफ सोमवार को दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 57 का किनारा खौल उठा। स्थान था कंसी  kansi me aabash sauchaley nirmaan  जहां सीपीएम के कार्यकर्ता बेमियादी धरना पर बैठे प्रशासन से पूरे मामले की जांच  कराने पर अड़े थे।

जानकारी के अनुसार, एनएच 57 किनारे सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी kansi me aabash sauchaley nirmaan  में सीपीएम कंसी शाखा कमेटी का बैनर पूरे दिन लहराता रहा। हड़ताली चौक पर जुटे सीपीएम के जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर उर्फ मंटू व दरभंगा जिला खेतियर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री दिलीप भगत के संयुक्त नेतृत्व में बेमियादी धरना-प्रदर्शन पर बैठे कार्यकर्ताओं ने वहां आयोजित  सभा में सरकार व प्रशासन पर दबाव बनाते हुए सभा की कंसी में आवास-शौचालय निर्माण योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ खौल उठा NH 57 का किनारा
अध्यक्षता सुरेंद्र साह व संचालन कर रहे मो. गुलाब ने पूरे मामले  की जांच कराने की मांग की। दिलीप भगत ने कहा, कंसी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास व शौचालय निर्माण योजना में भयंकर भ्रष्टाचार है। पंचायत की योजनाओं की राशि से आधा दर्जन से अधिक धार्मिक स्थलों का निर्माण किया गया है। इसकी जांच कर दोषी जनप्रतिनिधि व कर्मी पर कार्रवाई हो।

एनएचएआई व सैरात जलकर की भूमि में बिना परमिशन के नाला व भवन बनाए जा रहे हैं। kansi me aabash sauchaley nirmaan  मनरेगा में मशीन व ट्रैक्टर से मजदूरों के बदले पंचायत की ओर से काम कराया गया है। गुणवत्ता को दरकिनार कर घाट का निर्माण किया गया है। पंचायत में आधा दर्जन स्थानों पर गुणवत्ता हीन, घटिया नाला व पीसीसी सड़क निर्माण का कार्य किया गया है। बोर्ड पर योजना का नाम, योजना में लागत प्राक्कलित राशि नहीं लिखा गया है जो पंचायत नियमावली का उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें:  Railway News| Bihar News| विशेष किराए पर चलेंगी Summer Special Trains... यात्रियों कृपया ध्यान दें,Darbhanga, Madhubani, Samastipur के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, Sleeper Class और General Second Coach के साथ

 

अविनाश कुमार ठाकुर मंटू ने कहा,  कंसी पंचायत के वार्ड दस में मुखिया पति सड़क निर्माण के नाम पर वार्ड सदस्य व सचिव से पूर्व में लगभग छह लाख रुपया निकलवा लिया, लेकिन नाला व kansi me aabash sauchaley nirmaan  सड़क का निर्माण न कर राशि का घपला कर दिया गया।पंचायत में लॉकडाउन अवधि के दौरान कोरोना से बचाव को लेकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व गली-मोहल्लों में सेनिटाइजर का छिड़काव नहीं कराया गया है। साबुन व मास्क वितरण सभी परिवारों के बीच नहीं हो सका है। इनकी जांच कर कार्रवाई हो।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga PM Modi Live| दरभंगा "राज" से Madhubani, Jhanjharpur, Samastipur, Ujiarpur तक "मैदान" साध गए पीएम मोदी

निर्माण मजदूर यूनियन के जिला संयोजक राजदीप राम ने कहा, सभी 60 वर्ष पूरा करने वाले वृद्धों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया जाए।  पेंशनधारियों के पेंशन को अद्यतन भुगतान किया जाए। सभी परिवारों को प्रति माह प्रति व्यक्ति दस किलो मुफ्त में राशन व अन्य सामग्री कोरोना अवधि तक उपलब्ध कराया जाए। क्वारेंटाइन सेंटर में kansi me aabash sauchaley nirmaan  आवासित प्रवासी मजदूरों के खाते पर यात्रा भत्ता व प्रोत्साहन राशि का अभिलंब भुगतान किया जाए। ग्रामीण व प्रवासी मजदूरों को रोजगार के लिए मनरेगा और गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत भूख से बचाने के लिए अभिलंब काम दिया जाए।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Khutauna News| लगा दी बाहर से कुंडी, घरवालों को भनक लगी नहीं, दो घरों से लाखों कैश और ज्वेलर्स उड़ा ले गए अपराधी

किसान नेता लल्लन ठाकुर ने कहा, kansi me aabash sauchaley nirmaan  सभी किसानों को किसान सम्मान योजना के तहत दस हजार का भुगतान शुरू किया जाए। सभा को विनोद साह, सुजीत कुमार झा,शमसुल हजाम, देवशरण पासवान,मो जकु हजाम,सुदिष्ट झा ने भी संबोधित किया। वहीं, मांगों को लेकर स्मार पत्र जिला पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ई-मेल से भेजा गया।

 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें