
सिंहवाड़ा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है। सिंहवाड़ा स्टेट बैंक से राशि निकासी कर स्कूटी से अपने घर सिमरी लौट रही शिक्षिका सरिता कुमारी से बैग में रखे दो लाख 50 हजार नकद, गोल्ड, निर्मित अंगूठी व कान का फूल, मोबाइल, पास बुक को अपाचे पर सवार दो अपराधी लूट कर फरार हो गए।

मंगलवार को तीन से चार बजे के बीच हुई घटना के बाद सिमरी थाना की पुलिस ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर पथ पर तेलिया पोखर के समीप से सङक किनारे फेंका गया मोबाइल व पासबुक बरामद किया है। पिङित शिक्षका कोरा निवासी भरहुल्ली मध्य विद्यालय में कार्यरत है।
सिमरी हाईस्कूल के समीप अपने रिश्तेदार के यहां रहकर बगल के निजी जमीन पर गृह निर्माण करा रही थी। 11फरवरी को शिक्षिका के पुत्री की शादी हुई थी।शिक्षिका ने बताया कि बैग में रखे कुल दो लाख 50 हजार, आभूषण, पास बुक, मोबाइल लूट कर बाइक पर सवार दो युवक भागने में सफल रहा। सिमरी थाना अध्यक्ष शमशाद आलम ने घटनास्थल का जायजा लेकर की पीड़ित शिक्षिका से पूछताछ की है।

बैंक व लालपुर सिमरी पथ पर जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद गतिविधि को खंगाल रही है।मंगलवार की दोपहर तीन बजे स्टेट बैंक शाखा सिंहवाड़ा से राशि निकासी कर शिक्षका हैंड बैग को कंधे पर लटका कर स्कूटी से सिमरी लालपुर पथ स्थित सड़क किनारे अपने घर पर उतरी ही थी कि पीछे से आ रही ग्रे रंग के अपाचे बाइक (बिना नंबर) पर सवार दो बदमाशों ने रुपये से भरा हैंड बैग झपट कर दरभंगा की ओर भाग गया।
स्थानीय हनुमान नगर के समीप लाल जी ठाकुर के रेडीमेड दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा में एपाचे बाइक पर सवार दो युवक को देखा जा सकता है।
You must be logged in to post a comment.