सतीश चंद्र झा, Darbhanga News। बहन की हत्या कर लाश जला डाला साहेब…| बिरौल थाना क्षेत्र के नेउरी गांव के विमलेन्द्र कुमार पंडित ने बहेड़ा थाना क्षेत्र के रमोली निवासी अपने () बहनोई सहित उनके परिवार के लोगों की ओर से उनके बहन की हत्या कर साक्ष्य को मिटाने के लिए लाश जला दिए जाने का आरोप लगाया है।
बहेड़ा थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बिरौल थाना क्षेत्र के नेउरी निवासी विमलेन्द्र कुमार पंडित ने बहेड़ा थाना में आवेदन देकर कहा है कि वर्ष 2009 में अपनी बहन ललिता देवी की शादी रमोली गांव के सरवन पंडित पेशर राम प्रसाद पंडित के साथ हिंदू
रीति रिवाज के अनुसार काफी दान दहेज के साथ किया था। लेकिन गौना के बाद उनके ससुराल वालों की ओर से ललिता को प्रताड़ित किया जाने लगा जिसकी शिकायत ललिता द्वारा हमेशा अपने माता-पिता को किया जाता रहा।
इसके संबंध में कई बार रमोली गांव पहुंचकर पंचायत भी कराई गई ।लेकिन अंतत ललिता देवी के पति श्रवण पंडित, ससुर राम प्रसाद पंडित, देवर साजन पंडित एवं पवन पंडित और सास के द्वारा हत्या कर दी गई और साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से लाश को जला दी गई। जिसकी सूचना मिलते ही हम लोग रमोली पहुंचे जहां वस्तु स्थिति की जानकारी मिलने के बाद थाना में लिखित आवेदन दिया है।
इस संबंध में पूछने पर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में ललिता के ससुर राम प्रसाद पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी गई है।