Darbhanga News| Darbhanga News| जाले में स्मार्ट मीटर लगना शुरू, Singhwara, Bharwara, Kamtaul में भी जल्द लगेंगे Smart Meter, 26 जुलाई को 12 बजे से ये होगा…?| जहां, जाले नगर परिषद क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए दो बड़ी खबरें हैं।
पहला यह, यहां स्मार्ट मीटर लगना शुरु हो गया है। दूसरी बात यह, 26 जुलाई को 12 बजे दिन से तीन बजे अपराह्ण तक (Smart meter installation started in Darbhanga) विद्युत सेवा बाधित रहेगी। हालांकि, यह बिजली की कटौती उपभोक्ता हित में ही है, जहां….उन्हें बड़ी परेशानी से मुक्ति मिलेंगी। पढ़िए पूरी खबर
Darbhanga News| विद्युत विभाग के जेई कुमार गौरव ने बताया
विद्युत विभाग के जेई कुमार गौरव ने बताया कि 19 जुलाई से स्मार्ट मीटर सर्वप्रथम तीन फेज लाइन लेने वाले उपभोक्ताओं के प्रतिष्ठान पर लगना शुरु हुआ था। 24 जुलाई को कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर अब सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सिंहवाड़ा, भरवाड़ा, कमतौल में भी शुरु किया जाएगा।
Darbhanga News| तीन बजे के बाद विद्युत सेवा बहाल की जाएगी
इधर, जाले प्रखंड क्षेत्र में 26 जुलाई को 12 बजे दिन से तीन बजे अपराह्ण तक विद्युत सेवा बाधित रहेगी। जेई कुमार गौरव ने इसकी वजह बताते कहा कि उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज की शिकायत और संचरण लाइनों में तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने के लिए यह कदम उठाया गया है। ऐसे में सभी कार्यों को 12 बजे से पूर्व कर लें क्योंकि तीन बजे के बाद विद्युत सेवा बहाल की जाएगी।