कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा | उत्तर बिहार के प्रसिद्ध बाबा कुशेश्वरनाथ धाम में सावन के मौके पर श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल में स्नान का सौभाग्य मिलेगा। रविवार को न्यास समिति अध्यक्ष सह एसडीओ शशांक राज के निर्देश पर शिवगंगा की सफाई का कार्य संपन्न हुआ।
शिवगंगा घाट पर चली व्यापक सफाई अभियान
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गोपाल कुमार के निर्देशानुसार स्वच्छता प्रबंधक भिखो पासवान के नेतृत्व में सफाईकर्मियों ने घाट की सीढ़ियों से काई हटाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया और पूरे परिसर को पूरी तरह से स्वच्छ किया गया। यह कार्य विशेष रूप से सावन के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया।
धर्मशाला परिसर में बालू मिट्टी और पानी का छिड़काव
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु गजेन्द्र नारायण सिंह धर्मशाला परिसर में बालू डाला गया और उस पर पानी का छिड़काव किया गया ताकि लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को धूप की तपिश से राहत मिले।
एसडीओ व एसडीपीओ कर रहे हैं विशेष निगरानी
न्यास समिति के अध्यक्ष सह बिरौल एसडीओ शशांक राज और उपाध्यक्ष सह एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी स्वयं सोमवार की सुबह से शिवनगरी में व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि भीड़ पर पूरी तरह से नियंत्रण रखा जाए और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो।
सीओ ने की अपील – सुरक्षा निर्देशों का पालन करें
सीओ गोपाल पासवान ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि:
शिवगंगा में स्नान बैरिकेटिंग के अंदर ही करें
जलाभिषेक हेतु निर्धारित लाइन में ही लगें (महिला एवं पुरुष के लिए अलग लाइन)
प्रशासनिक निर्देशों और बैरिकेटिंग का पालन करें
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से व्यवस्थाएं और बेहतर होंगी और श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं होगी।