दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान के लिए केंद्र सरकार से विशेष पहल करने की मांग उठी है। यह मांग सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने दिल्ली में केंद्र सरकार के खेल एवं युवा तथा रोजगार व श्रम रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया से मिलकर उठाई है। इसके बाद अब यह तय लग रहा है कि दरभंगा खेल मैदानों का हब बनेगा। युवाओं के शारीरिक तथा मानसिक विकास का दरभंगा रास्ता खोलेगा।
इंटरनेशनल स्टेडियम के लिए केंद्र से मांगी विशेष मंजूरी
वजह यह कि खेल न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि मानसिक विकास तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के खेल के माध्यम से उन्हें उचित वातावरण तथा अवसर का मिलना आवश्यक है । युवाओं को इस उचित अवसर के लिए खेलो इंडिया के तहत् दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान के साथ साथ सभी प्रखंडों में खेल अवसंरचना के निर्माण कार्यों को शुरू किए जाने के लिए केंद्र सरकार के स्तर पर ठोस पहल की जा रही है।
अब दरभंगा बनेगा बिहार का खेल हब!
जानकारी के अनुसार, खेलो इंडिया योजना के तहत दरभंगा जिले के लिए चयनित दरभंगा के जिला खेल पदाधिकारी की ओर से बिहार सरकार को भेजी गई खेल मैदानों की सूची तथा फिर बिहार सरकार की ओर से भारत सरकार के खेल मंत्रालय को भेजी गई अनुशंसित सूची पर शीघ्र निर्माण कार्यों को शुरू करने का आग्रह किया जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सांसद डा ठाकुर को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संबंध में सभी औपचारिकताओं को पूरा करने की पहल की जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान, मल्टीपरपस हॉल, नेचुरल फुटबॉल फील्ड, सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक
इस चर्चा के दौरान दरभंगा के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार सरकार के स्तर से खेलो इंडिया योजना अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान, मल्टीपरपस हॉल, नेचुरल फुटबॉल फील्ड, सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, नेचुरल हॉकी फील्ड, स्विमिंग पूल आलवेदर, बास्केटबॉल फील्ड के निर्माण हेतु बिहार राज्य भवन निर्माण लिमिटेड पटना के द्वारा दरभंगा जिला प्रशासन से प्राप्त पीपीआर को प्रशासनिक स्वीकृति एवं राशि आबंटन के लिए भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार को भेजा गया है जिसपर शीघ्र पहल शुरू करना आवश्यक है।
चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
सांसद डा ठाकुर ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री से विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इस दरभंगा जिले में खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत पहले चरण में लगभग दो दर्जन विभिन्न प्रकार के खेल मैदानों के स्थलों को चिन्हित कर सरकार को भेजा गया है तथा इन स्थलों पर अवसंरचना के निर्माण कार्यों के शुरू किए जाने के बाद दूसरे चरण में फिर शेष उपयुक्त स्थलों का चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
क्या नहीं है दरभंगा के पास, बस एक अंतरराष्ट्रीय मैदान चाहिए
सांसद डा ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री के साथ चर्चा के क्रम में दरभंगा को खेल से संबंधित विभिन्न आयामों पर देश स्तर पर स्थापित किए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि दरभंगा में दो दो विश्वविद्यालय है तथा मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटी पार्क, तारामंडल जैसे छात्र छात्राओं व युवाओं के अध्ययन के संस्थान मौजूद है जिसके कारण राज्य ही नहीं देश स्तर के युवाओं का आना जाना लगा रहता है तथा इन खेल मैदानों के बन जाने से यहां के स्थानीय युवाओं को भी बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।