Darbhanga News| Rural SP Kamya Mishra का इस्तीफा SSP Jagarnath Reddy ने DIG को भेजा| जहां, दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के त्याग पत्र दिए जाने को लेकर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी (SSP Jagarnath Reddy) ने बताया कि उनकी ओर से दिए गए त्यागपत्र का पत्र कार्यालय (SSP Jagarnath Reddy sent resignation of Rural SP Kamya Mishra to DIG in Darbhanga) को प्राप्त हुआ है। ग्रामीण एसपी के अनुरोध पर उन्होंने मिथिला क्षेत्र के डीआईजी को अनुशंसा पत्र मंगलवार को भेज दिया है।
Darbhanga News| SSP Jagarnath Reddy ने बताया
एसएसपी (Darbhanga SSP Jagarnath Reddy) ने बताया कि काम्या मिश्रा व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। जहां, दो दिन पूर्व ग्रामीण एसपी ने आईपीएस की नौकरी छोड़ने के लिए पुलिस मुख्यालय सहित सभी अधिकारियों को पत्र लिखा है। काम्या मिश्रा उड़ीसा राज्य की रहने वाली हैं। वर्ष 2019 में यूपीएससी परीक्षा पास कर हिमाचल प्रदेश कैडर में योगदान दी थी।
Darbhanga News| लेडी सिंघम की हो रही पूरे बिहार में चर्चा
वर्ष 2021 में बिहार कैडर में स्थानांतरण करवा कर बिहार आई थीं। bसके बाद पटना में सचिवालय डीएसपी के पद पर तैनात रहते हुए बेहतरीन कार्य कर लेडी सिंघम से प्रख्यात हो गई थी। ग्रामीण एसपी के पद पर रहते हुए वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्या मामले में एसएसपी की ओर से एसआईटी टीम का ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में गठन किया गया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि इतने कम समय में ग्रामीण क्षेत्रों में कई घटनाओं पर अंकुश लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं।