Darbhanga News| SSP Jagunath Reddy जब से दरभंगा के नए पुलिस कप्तान बनकर आए हैं। हर दिन, इनकी जनता के नाम दरबार (SSP Jagunath Reddy reached Bahadurpur police station) सज रहा है। फरियादियों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निबटारे हो रहे हैं। लोगों का पुलिस के प्रति भरोसा जगा है। पुलिस-पब्लिक रिश्ते मजबूत दिख रहे हैं।
Darbhanga News| SSP Jagunath Reddy का औचक निरीक्षण, टास्क का ब्लू प्रिंट
इसी क्रम में गुरुवार को को SSP Jagunath Reddy सिमरी और मब्बी थाना पहुंचे। दोनों थानों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे SSP Jagunath Reddy ने वहां थानाध्यक्षों समेत अन्य पुलिस कर्मियों को 75 दिनों की टास्क का ब्लू प्रिंट दिया। कई निर्देश दिए। अमल में लाने को कहा। साथ ही, सिमरी और मब्बी थाना की साफ-सफाई से लेकर अन्य गतिविधियों को भी लेकर कई निर्देश दिए।
Darbhanga News| गुरुवार को SSP Jagunath Reddy सिमरी-मब्बी थाना पहुंचे, दिखा असर
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को SSP Jagunath Reddy सिमरी और मब्बी थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने गुंडा पंजी, आगंतुक पंजी से लेकर लोक शिकायत पंजी, केस डायरी, वारंट-इश्तिहार-कुर्की पंजियों का हर पन्ना पलटा। उसको पढ़ा। पूरा अवलोकन किया। फिर कई दिशा निर्देश दोनों थानाध्यक्षों को दिए। सामने आए।
Darbhanga News| कई बिंदुओं पर खास निर्देश, कहा- अपडेट रखें
जानकारी के अनुसार, SSP Jagunath Reddy ने सभी अनुसंधानकर्ता के लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करने को कहा। मब्बी और सिमरी थाना के प्रतिवेदित कांडों के अनुसंधान की समीक्षा करते हुए सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यों को अपडेट रखने को कहा। साथ ही, पंजी संधारण के सभी बिंदु अद्यतन रहे, इसकी ताकीद की। साथ ही, उन्होंने पुलिस महानिदेशक की ओर से 75 दिन के अंदर कांडों के निष्पादन किए जाने के जो आदेश हैं, उसे हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य दिया।
Darbhanga News| गश्ती के दौरान बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप पर खास निगहबानी के खास निर्देश
इस दौरान SSP Jagunath Reddy ने लंबित कांडों में वांछितों की गिरफ्तारी तेज करने के साथ रात्रि गश्ती में तेजी लाने। साथ ही, गश्ती के दौरान बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप अन्य वित्तिय संस्थाओं पर खास निगरानी की हिदायत दी। वहीं, थाना के कार्यों के बंटवारा के बिंदु पर शत-प्रतिशत अनुपालन हो, थाना परिसर और थाना भवनों का निरीक्षण करते हुए SSP Jagunath Reddy ने रखरखाव और साफ-सफाई पर खास ध्यान रखने की हिदायत भी देते गए।