Darbhanga News| आयकर चौराहा पर चाकूबाजी, Nagar SHO Arvind Kumar@Action | जहां, दरभंगा नगर थाने की पुलिस ने आयकर चौराहा पर हुई चाकूबाजी में पांच नामजद में से दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी (Stabbing at Income Tax Square in Darbhanga) की जा रही है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Darbhanga News| नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया
नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मो. फरजान खान व नवाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Darbhanga News| नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया
जल्दी तीनों पुलिस के गिरफ्त में होंगे। जहां, रविवार की देर शाम आयकर चौराहा के वर्चस्व को लेकर मारपीट हुआ चाकू बाजी की घटना घटी थी। इसमें लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भिगो मोहल्ला मिल्लत कॉलेज मोहल्ला के रहने वाले 22 वर्षीय इकरान अहमद खान व 20 वर्षीय वकार हसन चाकू बाजी और मारपीट में बुरी तरह घायल हो गए।
बताया जाता है कि जख्मी दोनों युवक जाकर चौराहा पर बर्गर खा रहे थे। इस दौरान लहेरियासराय के खान चौक बली पोखर के कुछ लोग मारपीट की। इन लोगों ने चाकू व फाइटर से वार कर इकरान व वकार को जख्मी कर दिया था।
घटना की सूचना मिलते हैं डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मारपीट कर रहे युवकों को बीच बचाव कर हटाया। वहीं पुलिस को देखते ही कुछ आरोपी फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।