Darbhanga News | Benipur News | बहेड़ा का लक्ष्मीपुर गांव…जहां मिला विदेशी शराब का जखीरा। साथ में पिकअप। बड़ी कार्रवाई हुई जहां नए थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने आते ही बड़ा अभियान छेड़ दिया है। बहेड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम पोहद्दी गांव के लक्ष्मीपुर गांव में छापेमारी कर एक पिकअप वैन को जब्त कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Darbhanga News | Benipur News | थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने बताया कि
थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि पोहध्दी के लक्ष्मीपुर गांव में शराब कि बड़ी खेप उतर रही है। पुलिस को उक्त स्थल पर पहुंचते ही कारोबारी भागने में सफल रहा। पुलिस ने पिकअप वैन नंबर बीआर 43 जी 2829 को जब्त कर थाना पर लाई गई जहां पिकअप में रखे 61 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया।
Darbhanga News | Benipur News | विदेशी शराब…1861 बोतल में कुल मात्रा 552.135 लीटर बरामद
उन्होंने बताया कि 750 एम एल के 21 कार्टन में 252 बोतल, 375 एमएल के 15 कार्टन में 375 बोतल तथा 180 एमएल के 25 कार्टन में 1232 बोतल कुल विदेशी शराब बोतल कि मात्रा 1861 बोतल में कुल मात्रा 552.135 लीटर बरामद किया गया है।
Darbhanga News | Benipur News | तीन लोगों पर प्राथमिकी, जगह-जगह छापेमारी
थानाध्यक्ष गौड़ी ने बताया कि लक्ष्मीपुर गांव के तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। तथा गाड़ी चालक एंव मालिक के विरुद्ध भी प्राथमिक दर्ज किया गया है। जिसमें दिलीप यादव, पप्पू यादव एवं पिन्टू लाल दास उर्फ दीपक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।उक्त लोगों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह पुलिस छापेमारी कर रही है।