मनोज झा।Darbhanga News: पढ़ाई+लिखाई=भात,हालात यही। बदत्तर….। भात नहीं तो क…ख…ग… नहीं। जहां, केके पाठक के शिक्षा विभाग से जाते ही अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों की लचर व्यवस्था सामने आने लगी है। इसका असर विद्यालयों के मध्याह्न भोजन योजना पर दिखाई देने लगा है। चावल नहीं रहने रहने के कारण पिछले कई दिनों से एमडीएम बंद है।
मामला, अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के आठ विद्यालयों का है। जहां, चावल नहीं रहने के कारण मध्याह्न भोजन पिछले कई दिनों से बंद है। इस कारण दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण हिंदुओं का पर्व होने के बाद भी बच्चे तो विद्यालय आते हैं, लेकिन मध्यान भोजन नहीं बनने के कारण उपस्थिति बहुत कम देखी जा रही है।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरसिंहपुर उर्दू में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 715 है। जहां चावल नही रहने के कारण पिछले तीन दिनों से मध्याह् भोजन बंद होने के कारण गत मंगलवार को 298 बच्चे ही उपस्थित थे। विद्यालय में कुल 17 शिक्षक कार्यरत हैं जिनमें से 16 उपस्थित थे एक अवकाश पर था।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवशरण यादव ने बताया कि एमडीएम नहीं बनने के कारण बच्चों को उपस्थित पहले जहां 65 से 70% हुआ करती थी वह अब बहुत कम हो गया है।
वही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसवा में पिछले 24 सितंबर से ही मध्यान भोजन बंद है। इसकी लिखित में भी उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम कुमार ठाकुर को दिया गया था। लेकिन 8 अक्टूबर बीतने के बाद भी अब तक विद्यालय में चावल की आपूर्ति नहीं की गई है जिस कारण एमडीएम बंद है।
विद्यालय में कुल नामांकित 649 बच्चे मे से मंगलवार को सिर्फ 266 बच्चे ही उपस्थित थे वहीं विद्यालय में कुल 16 शिक्षक कार्यरत है जिनमें से 3 छुट्टी पर थे । एमडीएम नहीं बनने के कारण बच्चों की उपस्थिति बहुत कम होने की बात एच एम रामवृक्ष मंडल ने बताया। एमडीएम बंद रहने के संबंध में जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामकुमार ठाकुर से पूछा तो उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 8 विद्यालयों में एमडीएम पिछले कई दिनों से बंद है।
जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामकुमार ठाकुर से पूछा तो उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल आठ विद्यालयों में एमडीएम पिछले कई दिनों से बंद है। जिसका मुख्य कारण पोर्टल नहीं खुलने के कारण चावल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। यह समस्या पटना से ही बना हुआ है आवंटन आने के बाद चावल दिया जाएगा। इसके बाद फिर से एमडीएम चालू हो पाएगा।