सतीश चंद्र झा, बेनीपुर। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने बेनीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (Benipur Municipal Council) का तत्काल प्रभार दरभंगा नगर निगम के उपनगर आयुक्त जयकुमार को ग्रहण करने का निर्देश दिया है।
ज्ञात हो कि बेनीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार अपने पुत्र के आंख का इलाज करवाने के लिए लंबे अवकाश पर चले गए हैं। इसके लिए उन्होंने विभागीय स्वीकृत के पश्चात बिना किसी को प्रभार दिए हुए पुत्र के इलाज में चले गए हैं।
Darbhanga News| ठप पड़ा है विकासात्मक कार्य
इसको लेकर नगर परिषद बेनीपुर का सभी विकास एवं कल्याणकारी योजनाएं ठप पड़ा है।इसे देखते हुए जिला पदाधिकारी ने तत्काल के प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार दरभंगा नगर निगम के उपनगर आयुक्त जयकुमार को सौंपा हैं। इसकी सूचना नगर विकास विभाग के साथ-साथ अनुमंडल पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी सहित प्रभारी पदाधिकारी को दी गई है।