केवटी, देशज टाइम्स। बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय, पचाढ़ी में शनिवार को महाकवि विद्यापति एवं परमहंस बाबा साहेब राम स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश झा (Take a pledge to assimilate Vidyapati’s literature in Darbhanga) ने की।
संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा. त्रिलोक झा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर व भगवती सरस्वती, महाकवि विद्यापति एवं बाबा साहेब राम के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि महाकवि विद्यापति की प्रतिष्ठा मिथिला ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत में है। हम सभी को उनके साहित्य को आत्मसात कर मिथिला सहित प्रदेश व देश का मान बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।
परमहंस बाबा साहेब राम के विषय में उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति तथा संस्कृत प्राच्य विद्या के संरक्षण संवर्धन एवं समाज के हित को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय की स्थापना बाबा साहेब राम के नाम पर संत सियाराम दास जी ने की।
वर्तमान में इस महाविद्यालय में परंपरागत विषय में व्याकरण, साहित्य, ज्योतिष एवं वेद -कर्मकांड के साथ- साथ आधुनिक विषय में हिन्दी, अंग्रेजी,समाजशास्त्र, कंप्यूटर लैब के शिक्षण की व्यवस्था है।ये सभी बाबा साहेब राम के प्रेरणा व प्रभाव से ही संभव हुआ है।
कार्यक्रम में डा. त्रिलोक झा, डा.पुष्पा कुमारी, डा.राजकिशोर मिश्र, डा. प्रबोध नारायण ठाकुर, डा.अनिता कुमारी, डा.संतोष कुमार पाठक आदि के अलावा मगन कुमार झा, सत्यम पराशर सहित अन्य कई मौजूद थे।