कौशल किशोर मिश्रा, तारडीह, देशज टाइम्स ब्यूरो। शिक्षक समिति संघ के अध्यक्ष नारायण जी झा ने बिहार सरकार से मांग करते शिक्षक हितों में आवाज बुलंद करते कहा है, सरकार सभी नियोजित शिक्षकों को सामान्य काम व सामान्य वेतन दें। उन्होंने संकल्प के साथ फिर दोहराया, अगर सरकार शिक्षकों के साथ नाइंसाफी पर उतारू ही रहेगी तो शिक्षक भी आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं हैं। इसके लिए शिक्षक आर-पार की लड़ाई को और तेज करेंगे।
अध्यक्ष नारायण जी झा ने कहा, जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन, अनशन जारी रहेगा। इससे पूर्व तारडीह प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय राज्य शिक्षक संघ समिति संघ की ओर से प्रदर्शन में श्री झा की अगुवाई में शिक्षकों ने पुतला दहन करते हुए नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इसमें बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णा नंदन वर्मा व प्रधान सचिव आरके महाजन का पुतला दहन करते हुए शिक्षकों ने शिक्षक समिति संघ के अध्यक्ष नारायण जी झा की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए श्री झा ने बिहार सरकार से मांग करते कहा, सभी नियोजित शिक्षकों को सामान्य काम व सामान्य वेतन सरकार दे।
मौके पर संयोजक आरिफ अंजुम, अध्यक्ष अमरजी झा, नारायण चौपाल, संजय कुमार मिश्रा, अरुण कुमार सिंह, शिव कुमार यादव, मुंशी प्रेमचंद पासवान, आमोद मंडल समेत अनेक शिक्षक गण मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.