
मुख्य बातें
ई-गवर्नेंस कार्य प्रणाली को आज सिखने की जरूरत
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा, जिले में ई-ऑफिस संस्थापित करने एनआईसी करे पहल
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा है, आज टेक्नोलॉजी का जमाना है। टेक्नोलॉजी में नित्य नए अनुसंधान हो रहे हैं। इसमें सॉफ्ट वेयर टेक्नोलॉजी ने समूचे दुनिया में पैठ बना लिया है। देश की सरकारें भी सॉफ्ट वेयर टेक्नोलॉजी को अपना रहीं है। कहा,सॉफ्ट वेयर टेक्नोलॉजी के बढ़ते चलन को देखते हुए हम ई गवर्नेंस पद्धति को अपनाने जा रहे है। आने वाला समय ई गवर्नेंस का ही होगा। इसलिए हमें ई-गवर्नेंस की कार्य प्रणाली को अच्छे से सिखने की जरूरत है।
डीएम डॉ.एसएम ने कहा, ई-गवर्नेंस प्रणाली में नवोन्मेषी प्रयोग की पूरी गुंजाइश रहती है। सरकारी कार्यालयों में भी तेज़ी से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ रहा है। सरकार की अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोंगो को ऑन लाइन पद्धति से प्राप्त हो रहा है। डीएम डॉ. एसएम समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित ई-गवर्नेंस व सूचनाओं की संरक्षा के लिए जागरूकता कार्यशाला में बोल रहे थे।
डीएम ने एनआईसी से कहा, जिला के एक दो कार्यालयों में पूरी ई गवर्नेंस प्रणाली विकसित करें।ई गवर्नेंस प्रणाली से सरकारी कार्यालयों में कार्य करने में सहूलियतें होगी। कार्यों का निष्पादन तेज़ी से होगा। इससे वित्तीय अनियमितता पर भी रोक लगेगी। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यशाला का संचालन डीआईओ राजीव झा ने किया। कार्यशाला को डीडीसी डॉ कारी महतो ने भी संबोधित किया। मौके पर, पीजीआरओ आर आर प्रभाकर, डीपीआरओ सुशील कुमार शर्मा, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, योजना पदाधिकारी कामेस्वर प्रसाद, डीएसओ अजय गुप्ता, डीपीओ अलका आम्रपाली, एडीएसएस रवि तिवारी, एपीओ सुजाता कुमारी, सभी सीडीपीओ, सभी आईटी असिस्टेंट ने भाग लिया।
यह मिली जानकारी
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ऍप के माध्यम से सेवानवृत कर्मियों को लाइफ सर्टिफिकेट का प्रमाण पत्र दिया जा सकता है। इसके साथ ही ई-राही एप्प, डिजी लॉकर, पीएमजी दिशा, डिजिटल पेमेंट्स, ई -हॉस्पीटल, फोन आधारित आरटीआई, ऑनलाईन शिकायत ,ऑनलाईन बिजली बिल भुगतान, गवर्नमेंट टेंडर, गुड गवर्नेस, ई-डिस्ट्रिक्ट, वेवसाईट डायरेक्ट्री, जेम पोर्टल से सुरक्षित इस्तेमाल कर सकते हैं। सुरक्षित ई-मेल के इस्तेमाल, फेक मैसेज से होने वाले नुकसान तथा सोशल मिडिया पर लुभावने ऑफर से परहेज करने व क्रेडिट और डेविट कार्ड के माध्यम से वित्तीय लेनदेन में होनेवाले धोखाधड़ी से बचने के तरीके बताए गए।टेक्नोलॉजी के जमाने में दरभंगा भी चला ई-गवर्नेंस से जुड़ने, DM ने कहा ALL THE BEST
You must be logged in to post a comment.