Darbhanga News| Jaley News| स्कूल में नाचतीं मौत वाली करंट से 12 साल की पायल पर टूटती बिजली, उसे मौत में धकेल ले गई। अब, पायल की नानी, पुष्पा की जिंदगी वीरान पड़ गई है। उजड़ गई है पुष्पा।
Darbhanga News| Jaley News| 12 साल की पायल जो ननिहाल में रहती थी, घास काटने के दौरान आ गई करंट में
जहां, …जाले में एक किशोरी की करंट से स्कूल परिसर में मौत हो गई। सहसपुर गांव के नवटोलिया मुहल्ला के निवासी स्व. स्वयंवर राउत की नतिनी बारह साल की पायल जो ननिहाल में रहती थी, घास काटने के दौरान स्कूल परिसर गई। जहां, पोल या दीवार के सहारे चिपककर करंट के साए में जान गंवा चुकी है। वह भी उस हालात में, जहां, घर पर सिर्फ नानी पुष्पा देवी है, पुरुष सदस्य कोई नहीं है।
Darbhanga News| Jaley News| पड़ोसियों की मदद से पायल की अत्येष्टि हुई है
जानकारी के अनुसार, पड़ोसियों की मदद से पायल की अत्येष्टि हुई है। मगर, सवाल कई हैं। पहला यह, अब पुष्पा देवी को अकेले ही दिन बसर करना होगा। सहसपुर गांव का यह स्कूल वर्षों से बंद पड़ा है। विद्यालय के प्रांगण में घास उग आए हैं।
Darbhanga News| Jaley News| तत्काल, थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल मौके पर पहुंचे
जहां, विद्यालय भवन में लगे लोहे के खंभा में सटने से पायल की मौत ऑन द स्पॉट हो गई। विद्यालय में बच्ची की मौत की खबर फैलते ही वहां लोग जुट गए। तत्काल, थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल मौके पर पहुंचे। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
Darbhanga News| Jaley News| विधवा पुष्पा देवी की जिंदगी वीरान हो गई है।
इधर, विधवा पुष्पा देवी की जिंदगी वीरान हो गई है। कैसे कटेगी अकेलापन वाली जिंदगी। जहां उसके पुत्र गुड्डू कुमार राउत की शादी होने वाली थी। लड़की वाले देखने आने वाले थे। लेकिन, मौत के सन्नाटे में घर में बैठी पुष्पा देवी व उसकी बेटी खुशबू के पास सिर्फ रोने के कारण ही शेष थे। एकमात्र पुत्र गुड्डू दिल्ली में नौकरी करता है।
Darbhanga News| Jaley News| नानी की सेवा में
पुष्पा देवी की दो बेटियों की शादी खुशबू सीतामढ़ी जिला के परिहार निवासी देवेंद्र राउत की पत्नी। दूसरी पुत्री नीलू कुमारी, सीतामढ़ी जिले के ही सुरसंड के अमित राउत की पत्नी। यह पायल खुशबू की ही बेटी थी जो अपनी नानी की सेवा में मां के कहने पर यहां ननिहाल में रहती थी। मगर, कुदरत को कुछ और मंजूर था। जहां, पुष्पा का जीवन वीरान हो गया है…।