बिरौल.थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत स्थित नारायणपुर गांव में गुरुवार को एक विवादित स्थल पर पंचायत समिति मद से शव दाह गृह निर्माण को लेकर दो पक्ष के बीच तनाव उतपन्न हो गया.
इसकी सूचना मिलते ही सीओ व बीडीओ ने निर्माणाधीन स्थल पर पहुँचकर दोनों पक्षो को किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत किया.वही दोनों पदाधिकारी ने तत्काल स्थिति को यथावत रखते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है.जानकारी के अनुसार प्रखंड के पंचायत समिति मद से करीब पंद्रह लाख की लागत से नारायण पुर गांव में शव दाह गृह का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया.
Darbhanga News: NOC अंचल कार्यालय से मिल चुकी है, फिर…?
बताया जाता है कि इस भूमि की एनओसी अंचल कार्यालय से मिल चुकी है.आवेदक जमाल अहमद खां का कहना है कि पुराने खतियान में निजी भूमि है वंही नये खतियान में बिहार सरकार कर दी गयी है. जबकि नये खतियान का मान्य नहीं है, पूर्व के सीओ ने एनओसी निजी भूमि का निर्गत कर दिया. वर्ष015 में कोर्ट में सुनवाई चल रहा है. कोर्ट के आदेश पर एक बार एनओसी कैंसिल भी हो चुका है.
Darbhanga News : “यह सरकारी भूमि है, इस जगह शव दाह गृह बन जाने से…”
इधर पासवान जाति के लोगों का कहना है कि यह सरकारी भूमि है,इस जगह शव दाह गृह बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी.
Darbhanga News: तत्काल निर्माण कार्य पर रोक ?
इधर अधिकारियों ने दोनों पक्षो की बाते को सुन तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया.इधर सीओ आदित्य शंकर ने बताया कि उक्त स्थल सरकारी भूमि है.जो एक पक्ष द्वारा न्यायालय में याचिका दायर किये हुए है,जो सुनवाई चल रहा है.
विवाद आगे नहीं बढ़े, इसको लेकर निर्माण कार्य एजेंसी को यथावत स्थिति बनाये रखते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दिये जाने की बात कही.