back to top
1 मई, 2024
spot_img

दरभंगा टावर की निखरेगी खूबसूरती, हटेंगे अतिक्रमण, बूचर खानों पर गिरेगी गाज, बड़ी राशि बैंक में जमा करने के दौरान व्यापारियों को मिलेगी पुलिस की खास सुरक्षा

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

रभंगा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। यहां स्थानीय दरभंगा टावर पर अवैध और अतिक्रमित स्थानों को खाली कराकर सौंद्रर्यीकरण जल्द किया जाएगा। साथ ही जगह-जगह अनिबंधित बूचर खाने को भी जल्द ही हटाया जाएगा (The beauty of Darbhanga tower will shine, encroachment will be removed)।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

यह बात दरभंगा के जिला पदाधिकारी राजीव रोशन जी ने प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद की एक बैठक में व्यापारियों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि जून-जुलाई तक सती स्थान पर जगह मिलते ही बिधुत शव गृह का निर्माण कराया जाएगा।उन्होंने व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठान के बाहर CCTV लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने नगर निगम को आदेश दिया कि शहर में पार्कों को चिन्हित कर फॉरेस्ट विभाग को बताए ताकि वे उसकि देख भाल कर सके।

यह भी पढ़ें:  200 मीटर तक धारा 163 – के संगीन साए में मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार, भीड़, मोबाइल, शोरगुल बैन! कुछ भी नहीं...जानिए Darbhanga में कैसे होगी BSEB Intermediate Special Exam
दरभंगा टावर की निखरेगी खूबसूरती, हटेंगे अतिक्रमण, बूचर खानों पर गिरेगी गाज, बड़ी राशि बैंक में जमा करने के दौरान व्यापारियों को मिलेगी पुलिस की खास सुरक्षा
दरभंगा टावर की निखरेगी खूबसूरती, हटेंगे अतिक्रमण, बूचर खानों पर गिरेगी गाज, बड़ी राशि बैंक में जमा करने के दौरान व्यापारियों को मिलेगी पुलिस की खास सुरक्षा

शहर के तीनों तालाबों को मिलाकर सन्दर्यकरण के कार्य को आगे बढ़ाने की और पहल की जावेगी। यातायात के सुचारु रूप हेतु सभी संगठनों के साथ बैठक की जाएगी, साथ ही हर माह हर थाने पर मासिक बैठक उस क्षेत्र के लोगों के साथ कि जाएगी।उन्होंने कहा कि यदि बाजार समिति में जगह होगी तो फल मंडी को वहां स्थानांतरित किया जाएगा।

इस अवसर पर बोलते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार ने कहा कि यदि कोई व्यापारी को बड़ी राशि बैंक में जमा देनी है तो अगर वे थाना पर सूचना देते है तो उन्हें पुलिस की सहायता दी जाएगी।

सर्व प्रथम चैम्बर के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने आगंतुक सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन एंव स्वागत किया। श्री सुरेका जी कहा कि पिछले दो वर्षों से कॅरोना से सबों का व्यापार बहुत बु पर प्रभावित हुआ। कुछ छोटे व्यापारियों का तो व्यापार भी बंद हो गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में तमंचे पर LOVE...अपहरण नहीं...हाय शरमाऊं किस-किस को बताऊं ऐसे कैसे मैं सुनाऊं सबको अपनी प्रेम कहानियां, देखें Video

इस कॅरोना के समय मे चैम्बर ने जिला प्रशासन के साथ कोरोना पीड़ितों को राहत देने का भी कार्य किया। चैम्बर हमेशा जिला प्रशासन एंव पुलिस प्रशासन के साथ कार्य करता रहा है।

इस अवसर पर चैम्बर द्वारा प्रधान सचिव सुशील कुमार जैन ने 33 पॉइंट का एक स्मार पत्र दिया, जिसमें मुख्य रूप से दरभंगा टावर पर विभिन्न प्रकार के ठेला लगाकर चौपाटी बनाने को हटाने, शहर में सभी मुख्य सड़कों पर गैर क़ानूनी तोर पर बुचर खाना बनाना, शहर में रेल लाइन पर फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण, तीनो तालाबों को मिलाकर एकीकरण करना,

यह भी पढ़ें:  Darbhanga NH-27 पर भीषण टक्कर, कार-बुलेट 20 फीट नीचे गिरे, रतनपुर के अब्दुल रहमान की ऑन द स्पॉट मौत

शहर की साफ सफाई, नालों के साफ सफाई, जल जमाओं की समस्या, रिवाल्वर लाइसेन्स का न मिलना, बाजार समिति से शहर तक संध्या समय पुलिस गस्ती, बैंक के समय पुलिस गश्ती, विधि व्यवस्था, यातायात मि समस्या, अतिक्रमण की समस्या,शहर में पार्किंग की समस्या, शहर में विधुत शव गृह का निर्माण, थोक फल मंडी के स्थानांतरण, जैसी विभिन्न शहर से जुड़ी अन्य समस्याओं की ओर सभी पदाधिकारीगण का ध्यान आकृष्ट किया गया

इस अवसर पर अमित कुमार, मनमोहन सरावगी, सत्यनारायण महासेठ, अभिषेक चौकहरी, आशीष सिर्फ, आयुष सर्ववि, राजेश पूर्वे, शिशिर कुमार, प्रभात बोहरा, पवन बागरिया, अरुण चौधरी,जीवछ चौधरी, मुकुन्द बैरोलिया, अशोक नायक, फल मंडी के व्यापरिगण एवं अन्य लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे। कोषाध्यक्ष  मुकेश खेतान ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार! ₹80 करोड़ के बजट, ₹15 लाख के टेंडर, हर वार्ड में नल-RO, फॉगिंग मशीन और डिजिटल नगर...

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार आज दिखी!...

Darbhanga SSP Jagunath Reddi पहुंचे Kamtaul Zone Police Inspector Office, तो क्या कहा?

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बुधवार को...

Darbhanga में Madhubani के युवक की हत्या में…’प्रेम संबंध’ 7 में एक सहेली भी

, सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज केवटी/दरभंगा, देशज टाइम्स। केवटी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें