
दरभंगा। अमेरिकी संस्था फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोशिएशन, नॉर्थ अमेरिका और उसकी सहयोगी संस्था बिहार झारखंड एसोशिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (बाजना), मैथिल ऑफ नार्थ अमेरिका (मोना) जयपुर फुट यूएसए की ओर से प्रदत्त शव फ़्यूरल संयत्र का सामान दरभंगा के मुक्तिधाम, भिगो रविवार को पहुंचा। यहां भारी बारिश के बीच कबीर सेवा संस्थान, मुक्तिधाम जीर्णोद्धार समिति, निगम के सहयोग से गाड़ियों से क्रेन समेत अन्य माध्यमों के सहारे सामान को अनलोड किया गया।
जानकारी के अनुसार, अमेरिकी संस्थानों ने कोरोना शव निस्तारण में कठिनाई देख दरभंगा के कबीर सेवा संस्थान को यह संयत्र जनहित में प्रदत किया। (Darbhanga Mukti Dham) इसके बाद डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम की पहल पर निगम ने मुक्तिधाम, भिगो में इसे स्थापित करने के लिए एन ओ सी दिया तथा सिविल वर्क भी किया जा रहा है।
प्रशासन की ओर से बिजली की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, इसके संचालन के लिए 27 सिलेंडरों की गैस बैंक, संयत्र का हरियाणा से काने का व्यय, इसका अधिष्ठापन का खर्च कबीर सेवा संस्थान उठा रहा है।
50 से 60 लाख रु की लागत से अधिष्ठापन होने वाला यह शव फ़्यूरल उत्तर बिहार का अकेला शवदाह है जो बिजली से संचालित होगा तथा इसका हिट गैस से होगा। ( Darbhanga Mukti Dham )
एक शव संस्कार में अधिकतम 45 मिनट लगेगा और पर्यावरण की भी रक्षा होगी। इस पर प्रति शव डेढ़ हजार रु का गैस पर खर्च का अनुमान है। ( Darbhanga Mukti Dham )
इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने भी कंपनी की ओर से एक सौ रु प्रति सिलेंडर छूट देने का आश्वासन दिया है। अब दस दिनों में इसके अधिष्ठापन का अनुमान है। हरियाणा से आये सप्लायर के तकनीकी विशेषज्ञ ने बताया कि इसके संचालन के लिए कंपनी निगम और संस्था के लोगों को प्रशिक्षित भी करेगा। ( Darbhanga Mukti Dham )
You must be logged in to post a comment.