
दरभंगा के सिंहवाड़ा में विवाहिता की लाश मिली दुपट्टे से झूलती – गांव में मचा हड़कंप! 2019 में हुई थी शादी… अब दुपट्टे से मिली लटकती लाश! सिंहवाड़ा में सनसनी। ससुराल में संदिग्ध हालात में मिली विवाहिता की लाश – मायके वालों ने उठाए बड़े सवाल।@सिंहवाड़ा-दरभंगा, देशज टाइम्स।
पति दिल्ली में, गांव में पत्नी की मौत – दो मासूम बेटियां अनाथ,मिस्ट्री मर्डर-सुसाइड
मेरी बेटी की हत्या हुई है” – विवाहिता की मां ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप। दोपहर तक खेल रही थीं बच्चियां, शाम को मां की लाश मिली – दिल दहला देने वाली घटना। पति दिल्ली में मजदूरी कर रहा था, गांव में पत्नी की मौत – दो मासूम बेटियां अनाथ। पोस्टमार्टम से खुलेगा राज या दब जाएगी सच्चाई? विवाहिता की मौत पर उठे सवाल@सिंहवाड़ा-दरभंगा देशज टाइम्स।
सिंहवाड़ा में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, परिजन बोले हत्या की गई है
सिंहवाड़ा-दरभंगा, देशज टाइम्स। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कलिगांव पंचायत अंतर्गत बिरौल गांव में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने एक विवाहिता का शव दुपट्टे के सहारे झूलता देखा। मृतका की पहचान संगीता देवी, पत्नी राकेश दास के रूप में हुई है।
सीतामढ़ी से पहुंचे संगीता के परिजन
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक विवाहिता महिला के मायके सीतामढ़ी जिला के बोखरा थाना क्षेत्र के बठौल निवासी कई परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतिका की मां मंजू देवी ने संगीता के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है।
घटना का विवरण
ग्रामीणों ने शव देखा तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलने पर सिंहवाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। मृतका की मां मंजू देवी, निवासी बठौल (थाना बोखड़ा, सीतामढ़ी), ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतिका की मां मंजू देवी ने जो कहा सुनकर ग्रामीण रह गए दंग
मृतिका की मां मंजू देवी ने संगीता के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। बताया कि बिरौल निवासी राकेश दास की शादी वर्ष 2019 में सीतामढ़ी जिला के बोखड़ा थानाक्षेत्र के बठौल गांव के संगीता देवी से हुई थी। परिवार के भवन पोषण के लिए राकेश दिल्ली में मजदूरी करता है। महिला अपने दो बच्चियों के साथ गांव में रह रही थी। विवाहिता की मौत से बेखबर उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री रूही कुमारी एवं दूसरी नवजात पुत्री के सामने परवरिश की समस्या उत्पन्न हो गई।
रूही और नवजात दो बच्चियों का जीवन अब किसके भरोसे?
संगीता देवी की शादी 2019 में बिरौल निवासी राकेश दास से हुई थी। पति राकेश दिल्ली में मजदूरी करता है, जबकि संगीता अपने दो बच्चियों के साथ गांव में रह रही थी। मृतका की डेढ़ वर्षीय पुत्री रूही कुमारी और नवजात शिशु अब मां की छांव से वंचित हो गई हैं।
सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया
सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।