बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। कुशेश्वरस्थान के दियारा क्षेत्र में मोस्ट वांटेड अपराधियों के विरुद्ध एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया। कुशेश्वरस्थान एवं तिलकेश्वर ओपी पुलिस के साथ विशेष दल इस अभियान में शामिल थे।
सड़क विहीन क्षेत्र होने से भी एसडीपीओ एवं उनके साथ चल रहे पुलिस पदाधिकारी व सिपाही कभी नाव तो कभी पैदल फिर दो पहिया वाहनों से दियारा क्षेत्र का भ्रमण किया। बताया जाता है कि एसडीपीओ के कदम पड़ते ही दियारा क्षेत्र मे कानून को मानने वाले लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास और भी मजबूती प्रदान करता है।
तिलकेश्वर के लोगों का कहना है कि जब से एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी का पदस्थापना बिरौल हुआ है तब से दियारा क्षेत्र में अपराधियों का जमावड़ा एवं घुसपैठ मे काफी कमी आई है।
यह व्यवस्था आगे भी बना रहे इस लिए एसडीपीओ स्वयं अपने कनीय पुलिस पदाधिकारी के साथ दियारा क्षेत्र का भ्रमण समय समय पर करते रहते हैं। इससे सीमावर्ती क्षेत्र के अपराधकर्मियों मे दहशत बना रहता है।