Darbhanga News | Benipur News | पेंटिंग से उकेंरी देश के महापर्व के जीत की लकींर जहां बेनीपुर में मेरा पहला वोट, देश के लिए, विशेष अभियान 2024 के तहत बेनीपुर सब डिविजनल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य अमरनाथ प्रशाद एवं नोडल पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सहनी के दिशा निर्देशन में पोस्टर पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Darbhanga News | मताधिकार मेरा अधिकार, यही संदेश, बनें जागरूक
इसमें महाविद्यालय के एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़कर हिस्सा लिया। अपने पोस्टर पेंटिंग के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पेंटिंग्स बनाई। यह पेंटिंग्स आम जन मानस में यह संदेश देती है कि हमारा वोट कितना बहुमूल्य है। इसीलिए सबसे पहले हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।