Darbhanga News| दरभंगा में चप्पल चोर, एक घर को बनाया दो बार अपराधियों ने निशाना, दूसरी बार ये ले गए…?| जहां, दरभंगा सदर थाना इलाके में फिर चोरी की बड़ी वारदात से इलाका सहमा है। जहां, एक घर में बीस दिनों के भीतर दूसरी बार चोरी हुई है। वारदात, लक्ष्मीसागर मोहल्ले का है।
Darbhanga News| प्रो.दयानाथ झा के घर फिर से चोरी
जानकारी के अनुसार, यहां के निवासी प्रो.दयानाथ झा के (Theft attempted twice in the same house in Darbhanga) घर फिर से चोरी की कोशिश अपराधियों ने की है। आखिर, बार-बार एक ही घर को टारगेट करने के पीछे की आपराधिक मंशा पुलिस खंगाल रही है। जहां, प्रो.झा ने इसको लेकर स्थानीय थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी आ गई है कि कैसे अपराधी चोरी की कोशिश में जुटे हैं।
Darbhanga News| सात जुलाई के पहले अठारह जून
जानकारी के अनुसार, सात जुलाई के पहले अठारह जून को वारदात हो चुका है। जहां, बीते सात जुलाई की देर रात दो अपराधियों ने घर में घुसकर चोरी की कोशिश की। अपराधी बहुत देर तक परिसर में लगे मोटर को खोलने की कोशिश करते रहे। जब दोनों को सफलता नही मिली तो दोनों अपराधियों ने चप्पल चुराकर वापस लौट गया। यह सारी करतूत चोरों की सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हो गया।
Darbhanga News| दो बार चोरी की प्राथमिकी
जानकारी के अनुसार, दो बार चोरी करने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले को लेकर प्रो. दयानाथ झा ने दिए आवेदन में कहा है कि पूर्व में भी अठारह जून को चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी। उस रात घर के लोग जाग गए तो चोर भाग खड़ा हुए।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया
थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि मामले को लेकर आबेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, सीसी फुटेज में दोनों युवक की पहचान की जा रही है।जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।