केवटी, देशज टाइम्स। रनवे-रैयाम मुख्य पथ के पुरानी टोल रनवे स्थित अमृत इंडेन सर्विस, केवटी-रनवे के एलपीजी गोदाम से शनिवार की रात भरे एवं खाली 138 सिलेंडर और प्रेसर रेग्यूलेटर चोरी हो गई।
इस मामले में गोदाम कर्मी समैला गांव के अरुण कुमार दास ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध केवटी थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने बताया है कि 14 अक्टूबर की शाम 6 बजे एजेंसी से संबंधित दैनिक कार्य संपन्न कर गोदाम व गोदाम के मिडिल गेट और बाहरी गेट में ताला लगाकल घर चला गया।
रविवार की सुबह करीब 6.45 बजे गैस की गाड़ी आने की सूचना मिलने के बाद कर्मी सुमन राम को गाड़ी गोदाम करने के लिए गेट जाकर खोलने को कहा। सुबह करीब 7 बजे गोदाम पर पहुंचने के बाद सुमन ने बताया कि गोदाम का सभी गेट खुला हुआ है।
जानकारी मिलते ही गोदाम पर पहुंचा और गोदाम में देखने से लगा कि चोरों की ओर से गोदाम में रखा सलेण्डर चोरी कर ली गई है। इसके बाद गोदाम में उपलब्ध स्टॉक (क्लोजिंग) के अनुसार स्टॉक मिलान करने पर 14.2 किग्रा का भर्ती सलेण्डर 104 व 14.2 किग्रा का खाली सिलेंडर 34 एवं 10 अलग अलग कॉर्टन में रखा प्रेसर रेग्यूलेटर 5 सौ पीस गायब था।
सूचना मिलते ही केवटी थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कर्मियों से पूछताछ की। पुलिस ने घटना के संबंधी जानकारी के लिए कई जगहों पर लगे सीसीटीवी को भी खंगालने का काम कर रही है।