अरूण कुमार पाठक, जाले देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड के जोगियारा के दुर्गापूजा मैदान में रविवार को पूजा त्योहार का कार्तिक माह के पूर्णिमा को महावीर झंडा महोत्सव स्थानीय स्वयं सेवकों की ओर से की गई कड़ी सुरक्षा (Thousands of devotees gathered in Jogiyara Mahaviri flag festival) व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया।
इस अवसर पर स्थानीय पुलिस की ओर से महोत्सव स्थल के निकट पुलिस वालो की तैनाती किया गया था। श्रद्धालुओं का महोत्सव स्थल पर गगनचुंबी महावीरी झंडा के निचले तल्ले में विराजे बजरंगबली की पूजा अर्चना की।
जय शिव जय शिव बजरंगबली के गंगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान था। महावीरी झंडा के निचले तल्ले पर भगवान श्री सीताराम दरबार और महावीर प्रतिमा की पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर पूजा-अर्चना की।
इस मौके पर विभिन्न गांवों से पहुंचे महावीरी झंडा झरनी दल अखाड़ा के खिलाड़ियों ने बांस के बने विशेष प्रकार के वाद्ययंत्र झड़नी के लय पर बजरंगवली के शौर्य गाथा जय हो जय के लय पर गाते गोल वृताकार में नाचते हुए एक दूसरे के झड़ने से समवेत स्वर निकालते हुए एक स्वर से भक्ति गीत गाकर कर्नप्रिय मनोरम दृश्य उपस्थित कर रहा था।
वहीं, कई गांवों के अखाड़ा से पहुंचे खिलाड़ी परंपरागत हथियार लाठी भाला योगचाप गरंसा आदि का करतब दिखाते दिखे। इस मौके पर स्थानीय मुखिया उमाशंकर सिंह पूर्व मुखिया श्यामा कुमार सिंह सुमन सहित प्रमुख जिला पार्षद आदि मौके पर मौजूद दिखे।