back to top
16 जून, 2024
spot_img

Darbhanga News|Manigachi News| घूंघट की आड़ से अंगूरी की सौदेबाजी…नेहरा पुलिस के हत्थे चढ़े बहकने वाले भी, बहकाने वाली भी

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Manigachi News| मनीगाछी में घूंघट की आड़ से अंगूरी की सौदेबाजी होने लगी है। आप पढ़ रहे हैं, देशज टाइम्स पर Manigachi latest news । जहां, बिहार में शराबबंदी है। बावजूद, इस अवैध कारोबार में लोग लिप्त हैं। अब तो महिलाएं भी इस धंधे में उतर (Three arrested in liquor case in Darbhanga) गई हैं। जहां, नेहरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

Darbhanga News|Manigachi News| नेहरा पुलिस के हत्थे चढ़े बहकने वाले भी बहकाने वाली भी

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने…बहकने वाले के साथ बहकाने वाली को गिरफ्तार करते हुए इलाके में शराब तस्करी में उतरी महिला तस्करों की धर-पकड़ तेज कर दी हैै। पुलिस ने गुरुवार को जहां, एक महिला तस्कर को दबोचा है। वहीं, शराब पीने के जुर्म में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शराब बेचने में एक और पीने में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद तीनों को पुलिस ने हिरासत में भेज दिया है।

Darbhanga News|Manigachi News| नेहरा थानाध्यक्ष राजकिशोर राय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए

जानकारी के अनुसार, नेहरा थानाध्यक्ष राजकिशोर राय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों पर नकेल की कवायद तेज कर दी है। इसी का नतीजा दिखा कि नेहरा थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में छापेमारी कर तीन लोगों को शराब तस्करी समेत शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| नगर थाना, गुप्त सूचना, देसी चुलाई शराब, गौसाडीह का तस्कर और बाइक

Darbhanga News| Manigachi News| नारायणपुर गांव में पुलिस की बड़ी रेड, कामयाबी

थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि गांव में शराब पीने और पिलाने के साथ कारोबार से जुड़ी महिलाओं के नाम गुप्त तरीके से उनके पास पहुंच रहे थे। इसी सूचना के आधार पर जब रेड की गई तो नारायणपुर गांव से स्व.अमरजीत सहनी की पत्नी रूणा देवी को शराब तस्करी में दबोचा गया। रूणा के पास से पुलिस ने तीन सौ एमएल के अठारह बोतल नेपाली सौरभ सौफी देसी शराब बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

Darbhanga News| Manigachi News| शुक्रवार को तीनों भेजे जाएंगें न्यायिक हिरासत में

वहीं,इसी नारायणपुर गांव के ही कारी सहनी के पुत्र बिरजू सहनी और देवानंद जी सहनी के पुत्र बिरजू सहनी के बारे में जानकारी मिली कि दोनों नशेबाजी के शौकीन हैं। दोनों की जब जांच की गई तो दोनों को तत्काल शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद तीनों को कल शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News|Jaley News| दोघरा का चंदरदीपा....घर में घुसकर लूट, सदस्यों पर जानलेवा हमला, 7 जख्मी, मां-बेटी नाजुक
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें