पहली प्राथमिकी ,थाना क्षेत्र के चक मिल्की गांव निवासी अरुण यादव की पत्नी पुजादेवी ने गाली गलौज,मारपीट एवम् दुर्व्यवहार का आरोप लगा कर चक मिल्की गांव निवासी मो.
इस्लाम शेख, प्रवीण खातून, मो. कुमर एवम् मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मेघवन गांव निवासी मो. अबुलैस, मो. जैस एवम् मो. कैस के विरूद्ध दर्ज कराया है ।मामले की तहकीकात पुअनि राहुल कुमार कर रहे हैं।
वहीं, दूसरी प्राथमिकी थाना क्षेत्र के रमौल गांव निवासी स्व. अब्दुल अजीज के पुत्र अब्दुल सुभान ने मारपीट एवम् मानहानि का आरोप लगा कर इसी गांव के रहमत अली, हरिनंदन साह, शत्रुहन साह, तबरेज अंसारी सहित बारह नामजदों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।
इन नामजदों के विरूद्ध संगीन आरोप यह है कि इन नामजदों ने एक पंचायती के दौरान वादी के ऊपर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए दोषी करार दिया एवम् रस्से से बांध गांव में घुमाया है। मामले की तहकीकात अनि श्रीकांत कुमार कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना घटित होने के तुरंत बाद आरोपित चोरी की मोबाइल समेत ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार भी हो गया है। जिसे शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले की तहकीकात अनि सुरेश कुमार सिंह कर रहे हैं।