जाले, दरभंगा | अतरवेल-जाले पथ स्थित सुखाई पोखर के पास बुधवार को एक अज्ञात वाहन की ठोकर से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा और सास गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीछे से टक्कर के बाद पुल के नीचे पलटा टोटो
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टोटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह कारगिल पुल के नीचे पलट गया। हादसे के वक्त टोटो में रुबी देवी (40 वर्ष), उनका बेटा नीतिन (7 वर्ष) और सास सुमारी देवी सवार थीं।
इलाज के दौरान रुबी देवी की मौत, दो घायल
घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को जाले सीएचसी (CHC) लाया गया, जहां इलाज के दौरान रुबी देवी की मौत हो गई। वहीं नीतिन और सुमारी देवी का इलाज जारी है। पुलिस ने टोटो को जब्त कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।
बेटे की मजदूरी और परिवार की पीड़ा
मृतका के ससुर नथुनी महतो ने बताया कि उनकी बहू रुबी देवी बैंक से पैसे छुड़ाने जा रही थीं, तभी हादसा हुआ। उनका बेटा धर्मेन्द्र महतो वर्तमान में पूना में मजदूरी करता है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचकर बदहवासी में रोने लगे।