Darbhanga News | दरभंगा-कुशेश्वरस्थान SH-75 पर बिरौल थाना क्षेत्र के पिपरा हाटी के समीप एक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए कमला नदी ट्रक समा गया। हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से चालक और खलासी को ट्रक से निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Darbhanga News | लोहे का सरिया लेकर कुशेश्वरस्थान
जानकारी के अनुसार, यह ट्रक आरा जिला से आ रहे लोहे का सरिया लेकर कुशेश्वरस्थान की तरफ जा रहा था। इस दौरान, लोहा लदा ट्रक के चालक अनियंत्रित हो गया है। और, नदी में जाकर गिर गया। घटना करीब 3 बजे सुबह की है। ड्राइवर और खलासी बाल बाल बच गए। चालक और खलासी को चोट आई है।
Darbhanga News | ट्रक ड्राइवर संतोष कुमार ने बताया
घायल ट्रक ड्राइवर संतोष कुमार ने बताया कि पुल के पास कोई बड़ा बोर्ड नहीं लगा हुआ था। सूचना नहीं दी गई थी कि डायवर्सन पर जाना माना है। जब तक स्थानीय लोगों ने द्वारा मुझे बताया गया कि इस पुल पर वाहन नहीं ले जाया जाता है तब तक मैंने ट्रक को नीचे उतार चुका था जहां से फिर दुबारा ऊपर की तरफ ले जाना संभव नहीं था। इसी क्रम में ट्रक को निकालने के दौरान ट्रक नदी में गिर गया है। चालक ने बताया कि मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है।
Darbhanga News | कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर ने बताया
घटना स्थल पर मौजूद कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि यहां बोर्ड लगा हुआ है। जाने से पहले भी मना किया गया था इस पुल से भारी वाहन का आना जाना वर्जित है। लेकिन इस ट्रक के चालक ने लोगों की बात की अनदेखी कर दी और ट्रक नदी में पलट गया।