back to top
26 जून, 2024
spot_img

Darbhanga News| Sadar Accident News| दो भाइयों की हाइवा से कुचलकर मौत, बहन के घर से लौटने के दौरान खूंटवारा मोड़ पर भीषण हादसा

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Sadar Accident News| दो भाइयों की हाइवा से कुचलकर मौत| बहन के घर से लौटने के दौरान खूंटवारा मोड़ पर भीषण हादसा|बड़ी खबर दरभंगा के सदर से। जहां, थाना क्षेत्र के खूंटवारा मोड़ के समीप बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें अपनी बहन के यहां से शादी समारोह में शामिल होकर देर रात घर लौट रहे दो युवकों (Two brothers crushed to death by highway in Darbhanga) की बाइक हादसे में मौत हो गई है। दोनों आपस में भाई हैं।

Darbhanga News|Sadar Accident News| हादसा, धोई घाट-खूंटवारा मार्ग पर

हादसा, धोई घाट-खूंटवारा मार्ग पर हुआ है। तत्काल हादसा की जानकारी पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह दोनों को डीएमसीएच लेकर पहुंचे। परिजनों को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, तबतलक दोनों की मौत हो चुकी थी।

Darbhanga News|Sadar Accident News| बीती देर रात बाइक और हाइवा के बीच सीधी टक्कर

जहां, बीती देर रात बाइक और हाइवा के बीच सीधी टक्कर में दोनों भाइयों सदर थाना क्षेत्र की खरुआ पंचायत के इस्लामपुर निवासी मो. शाहजहां के पुत्र मो. लाडले व मो. इशरत परवेज के पुत्र अफजल की मौत हो गई।

Darbhanga News|Sadar Accident News| दोनों आपस में ममेरे-फुफेरे भाई थे

दोनों आपस में ममेरे-फुफेरे भाई थे। बाइक से शहर से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ईंट भट्ठे से निकल रहे हाइवा ने दोनों की बाइक को कुचल डाला। इससे एक भाई की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। वहीं, दूसरे को हादसे के तत्काल बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां,दूसरे भाई की भी मौत हो गई।

Darbhanga News|Sadar Accident News| ऑन द स्पॉट दूसरे की डीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक देर रात बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान हाइवा ने बाइक सवार दोनों युवकों को रौंद दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां रास्ते में एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे की मौत इलाज के दौरान हो गई।

Darbhanga News|Sadar Accident News| सदर थानाथक्ष अमृत कुमार साह ने बताया

सदर थानाथक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि देर रात हादसे के बाद तत्काल दोनों को डीएमसीएच ले जाया गया। एक युवक की मौत ऑन द स्पॉट हो चुकी थी। दूसरे की मौत डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। दोनों के परिजन भी डीएमसीएच पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसी भेज दिया गया है।

Darbhanga News|Sadar Accident News| बुझ गया घर का चिराग…बहन के घर शादी समारोह में भाग लेकर लौट न सका घर

युवकों के चाचा मो. जहांगीर ने बताया कि मो. लाडला घर का इकलौता चिराग था। वह अपने फुफेरे भाई अफजल के साथ शादी के अवसर पर अपनी बहन के घर गया था। जहां से देर रात दोनों घर लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों की बाइक हाइवा की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Samastipur से B.Ed परीक्षा देने आ रही थी Darbhanga, कर्पूरी चौक पर ये कैसा हादसा?
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें