आंचल कुमारी, कमतौल। दशहरा के दिन नेपाल के पाथीभरा देवी की पूजा अर्चना के लिए निकले जाले प्रखंड के अहियारी निवासी वृजकिशोर झा के पुत्र गोविंद कुमार झा और सिंहवाड़ा प्रखंड के भवानीपुर के हरिकेश झा अपने परिवार सहित पाखीबारा तफलुजंग में छह दिनों से फंसे हुए हैं। इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है।
एक-एक दिन पड़ रहा है भारी
दोनों परिवार दो अक्टूबर को दर्शन के लिए नेपाल गए थे।
दर्शन के बाद चार अक्टूबर की देर शाम तक लौटने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक घर नहीं लौटे हैं।
परिजनों ने बताया कि फोन पर बातचीत हो रही है और वहाँ होटल में ठहरने की व्यवस्था मिली है।
बुधवार को वीडियो जारी कर सहयोग की अपील की गई, जिसके बाद नेपाल प्रशासन के अधिकारी उनसे मिलने पहुंचे।
एक-दो दिन में निकाल लिया जाएगा सुरक्षित
भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ और सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
दर्शन-पूजन के बाद दोनों परिवार रास्ते में फंस गए और तफलुजंग के होटल प्यारजी में ठहर गए।
नेपाल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि एक-दो दिन में उन्हें सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।