बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई: दरभंगा के दो घरों पर छापा, 60 हज़ार से ज्यादा का जुर्माना। बकाया के बावजूद पोल से खींचे थे तार, दरभंगा बिजली विभाग की छापेमारी में बड़ा खुलासा। दो FIR दर्ज@देशज टाइम्स, दरभंगा।
दरभंगा | घनश्यामपुर, देशज टाइम्स —बिजली चोरी (Electricity Theft) के खिलाफ नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने दरभंगा के पोहही बेला गांव में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान देवेंद्र पासवान और मोती चौपाल के घरों में अवैध बिजली उपयोग पकड़ा गया।
बकाया और नुकसान का आंकड़ा:
देवेंद्र पासवान पर 17,001 रुपये का बकाया था, फिर भी खंभे से तार जोड़ कर बिजली चला रहे थे। कंपनी को 9,116 रुपये का नुकसान – कुल देय राशि: ₹26,117। वहीं, मोती चौपाल पर 13,008 रुपये बकाया – चोरी से 20,540 रुपये का नुकसान है। कुल राशि बनती है: ₹33,548।
अन्य खुलासे: थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया
दोनों मामलों में टैरिफ की गलत कैटेगरी में खपत पाई गई – तकनीकी गड़बड़ी की जांच जारी है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि बिजली अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।